लाइव न्यूज़ :

मकानों की बिक्री जून तिमाही में सालाना आधार पर दो गुना बढ़ी: इक्रा

By भाषा | Updated: September 2, 2021 20:03 IST

Open in App

देश के आठ प्रमुख शहरों में मकानों की बिक्री संख्या के लिहाज से पिछले साल के निम्न तुलनात्मक आधार के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में दोगुने से अधिक 6.85 करोड़ वर्ग फुट रही। हालांकि, कोविड महामारी की दूसरी लहर के कारण मांग पिछली तिमाही के मुकाबले 19 प्रतिशत घटी है। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने यह कहा।तिमाही दर तिमाही आधार पर यदि बात की जाये तो मकानों की बिक्री देश के आठ प्रमुख शहरों में 2021-22 की पहली तिमाही में 19 प्रतिशत घटकर 6.85 करोड़ वर्ग फुट रही। वहीं इससे पिछली तिमाही यानी वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही में यह 8.47 करोड़ वर्ग फुट रही थी। इसका कारण महामारी की दूसरी लहर है। तिमाही दर तिमाही आधार पर गिरावट की वजह 2020-21 की चौथी तिमाही में उच्च तुलनात्मक आधार भी है। इक्रा के अनुसार, ‘‘हालांकि,अगर 2020-21 की पहली तिमाही से तुलना की जाए तो रिहायशी मकानों की 3.37 करोड़ वर्ग फुट बिक्री की तुलना में जून 2021 को समाप्त तिमाही में बिक्री दोगुने से अधिक रही है।’’ रेटिंग एजेंसी ने कहा कि तेजी से टीकाकरण और अर्थव्यवस्था को शीघ्रता से खोले जाने से अल्प अवधि से लेकर मध्यम अवधि में बिक्री में सुधार की संभावना है। इक्रा ने कहा कि मांग बनी हुई है। इसका कारण ब्याज दर का कई साल के न्यूनतम स्तर पर होना और घर से काम करने की वजह से लोगों की बड़े मकानों की इच्छा होना है। इक्रा के क्षेत्र प्रमुख और सहायक उपाध्यक्ष कपिल बंगा ने कहा, ‘‘दूसरी लहर का प्रभाव उतना व्यापक नहीं रहा जितना कि पहली लहर में देखने को मिला। इसकी वजह कई क्षेत्रों में कर्मचारियों के घर से काम करते रहना, पाबंदिया स्थानीय स्तरों पर लगाये जाने तथा भविष्य के आय स्तर तथा स्थिरता को लेकर एक निश्चितता का होना रहा।’’ उन्होंने कहा कि खासतौर से आईटी और आईटी से जुड़ी सेवाओं क्षेत्र का प्रदर्शन काफी बेहतर रहा। इस क्षेत्र में नई भर्तियां हुई। इस क्षेत्र के कर्मचारियों की ओर से मांग में तेजी रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार2022-23 में वाहन कलपुर्जा कंपनियों के आय में हो सकती है बढ़ोतरी, रेटिंग एजेंसी इक्रा का दावा- इतने प्रतिशत वृद्धि की है उम्मीद

कारोबारबिजली लागत बचाने के लिए सीमेंट कंपनियां वैकल्पिक स्रोतों में 1,700 करोड़ रुपये निवेश करेंगी: रिपोर्ट

कारोबारभारतीय विमानन उद्योग को 26,000 करोड़ रुपये का घाटा होने का अनुमान: रिपोर्ट

कारोबारभुगतान में देरी, बिजली खरीद समझौतों पर हस्ताक्षर नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख चुनौतियां: इक्रा

कारोबारकोविड प्रतिबंधों में ढील के साथ जुलाई में आर्थिक गतिविधियों में सुधार हुआ मजबूत: इक्रा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव, जानें ईंधन पर इसका क्या असर; प्राइस लिस्ट यहां

कारोबारIndiGo Crisis: इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने फ्लाइट कैंसिल होने पर माफी मांगी, कहा- बताया कब स्थिति हो जाएगी सामान्य

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार