2022-23 में वाहन कलपुर्जा कंपनियों के आय में हो सकती है बढ़ोतरी, रेटिंग एजेंसी इक्रा का दावा- इतने प्रतिशत वृद्धि की है उम्मीद

By भाषा | Published: November 14, 2022 05:42 PM2022-11-14T17:42:33+5:302022-11-14T17:52:29+5:30

मामले में बोलते हुए इक्रा की उपाध्यक्ष और क्षेत्रीय प्रमुख विनुता एस ने कहा, ‘‘ओईएम की मांग का भारतीय वाहन कलपुर्जा उद्योग की बिक्री में लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा है। इसके चालू वित्त वर्ष में सुधार की संभावना है।’’

Rating Agency ICRA says Auto component companies expect 8-10 percent growth earnings in 2022-23 | 2022-23 में वाहन कलपुर्जा कंपनियों के आय में हो सकती है बढ़ोतरी, रेटिंग एजेंसी इक्रा का दावा- इतने प्रतिशत वृद्धि की है उम्मीद

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsरेटिंग एजेंसी इक्रा ने वाहन कलपुर्जा कंपनियों के आय को लेकर एक दावा किया है। दावा के अनुसार, 2022-23 की पहली छमाही में इन कंपनियों के आय में इजाफा हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वृद्धि आठ से दस प्रतिशत तक रह सकती है।

मुंबई: वाहन कलपुर्जों की आपूर्ति करने वाली कंपनियों को चालू वित्त वर्ष में अपने आय में आठ से दस प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। इस उम्मीद रेटिंग एजेंसी इक्रा ने जताई है। 

रिपोर्ट में इक्रा ने क्या कहा

ऐसे में इक्रा ने सोमवार को जारी रिपोर्ट में कहा कि घरेलू मूल उपकरण विनिर्माताओं (ओईएम) की मजबूत मांग और वाहनों के कलपुर्जों, एक्सेसरीज और कलपुर्जा बाजार (आफ्टरमार्किट) में दबी हुई मांग के निकलने से आपूर्तिकर्ताओं की आय बढ़ सकती है। 

रिपोर्ट के अनुसार, उद्योग को चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही के दौरान अपनी आय में सालाना आधार पर 29 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। 

पिछले कुछ महीनों में निर्यात ऑर्डर में देखी गई है कमी

इक्रा ने करीब 3,00,000 करोड़ रुपए के कुल वार्षिक आय वाली 49 वाहन कुलपुर्जा कंपनियों के अनुमानों के आधार पर यह रिपोर्ट जारी की है। गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में आपूर्ति श्रृंखला के बाधाओं, मुद्रास्फीतिक दबाव और भू-राजनीतिक संकट के कारण निर्यात ऑर्डर कम हुए हैं। 

इक्रा की उपाध्यक्ष ने क्या कहा

इस पर बोलते हुए इक्रा की उपाध्यक्ष और क्षेत्रीय प्रमुख विनुता एस ने कहा, ‘‘ओईएम की मांग का भारतीय वाहन कलपुर्जा उद्योग की बिक्री में लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा है। इसके चालू वित्त वर्ष में सुधार की संभावना है।’’ भारत में वाहन कलपुर्जों का आयात बीते वित्त वर्ष में 18.3 अरब डॉलर था, जिसमें चीन और जर्मनी सबसे बड़े स्रोत बाजार थे।

Web Title: Rating Agency ICRA says Auto component companies expect 8-10 percent growth earnings in 2022-23

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे