हांगकांग आग मामला: स्पइस जेट, गो एयर ने वीवो के माल की ढुलाई नहीं करने का निर्णय किया

By भाषा | Updated: April 14, 2021 19:39 IST2021-04-14T19:39:23+5:302021-04-14T19:39:23+5:30

Hong Kong fire case: Spice Jet, Go Air decide not to transport Vivo's cargo | हांगकांग आग मामला: स्पइस जेट, गो एयर ने वीवो के माल की ढुलाई नहीं करने का निर्णय किया

हांगकांग आग मामला: स्पइस जेट, गो एयर ने वीवो के माल की ढुलाई नहीं करने का निर्णय किया

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल विमान सेवा देने वाली कंपनियों स्पाइसजेट और गो एयर ने वीवो के कोई भी माल की ढुलाई नहीं करने का निर्णय किया है। चीनी कंपनी की स्मार्टफोन खेप में हांगकांग हवाईअड्डे के विमान पार्किंग क्षेत्र में आग लगने की घटना के बाद दोनों कंपनियों ने यह फैसला किया है।

भारतीय विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) जल्दी ही वीवो के माल की ढुलाई को लेकर घरेलू एयरलाइन कंपनियों के लिये परामर्श जारी करने पर निर्णय करेगा।

डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘हम इस बारे में कल (बृहस्पतिवार) निर्णय करेंगे।’’

इस मामले में वीवो के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उसने हांगकांग हवाईअड्डे के विमान पार्किंग वाले स्थान पर एक माल की खेप में आग लगने की घटना को नोटिस में लिया है। इसमें कंपनी के भी कुछ उत्पाद थे।’’

उसने कहा, ‘‘हमने इसे गंभीरता से लिया है और इसके कारण का पता लगाने के लिये विशेष टीम का गठन किया है जो स्थानीय प्राधिकरण के साथ मिलकर काम करेंगे।’’

रविवार को हुई इस घटना के बाद हांगकांग एयरलाइन्स की कार्गो इकाई ने कहा कि वह वीवो और उसकी दो ‘लॉजिस्टिक’ भागीदारों के माल की ढुलाई नहीं करेगी।’’

स्पाइसजेट के सीईओ-कार्गो संजीव गुप्ता ने 13 अप्रैल, 2021 को जारी एक आंतरिक परिपत्र में कहा,‘‘तत्काल प्रभाव से वीवो के मोबाइल और अन्य संबंधित सामानों की स्वीकृति पर अगले आदेश तक रोक लगायी जाती है।’’

गो एयर के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘वीवो की सभी खेपों को कुछ समय के लिये रोका गया है। कंपनी के स्पष्टीकरण आने तक यह निर्णय किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hong Kong fire case: Spice Jet, Go Air decide not to transport Vivo's cargo

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे