होंडा की बिक्री अगस्त में 49 प्रतिशत बढ़कर 11,177 इकाई हुई

By भाषा | Published: September 1, 2021 06:37 PM2021-09-01T18:37:48+5:302021-09-01T18:37:48+5:30

Honda sales up 49 percent to 11,177 units in August | होंडा की बिक्री अगस्त में 49 प्रतिशत बढ़कर 11,177 इकाई हुई

होंडा की बिक्री अगस्त में 49 प्रतिशत बढ़कर 11,177 इकाई हुई

वाहन विनिर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया लि. (एचसीआईएल) ने बुधवार को कहा कि उसकी घरेलू बिक्री अगस्त माह में 49 प्रतिशत बढ़कर 11,177 इकाई पर पहुंच गई। एचसीआईएल ने एक बयान में बताया कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 7,509 वाहनों की बिक्री की थी। कंपनी ने कहा कि अगस्त 2021 में निर्यात बढ़कर 2,262 इकाई हो गया, जो पिछले वर्ष के इसी महीने में 450 इकाई था। एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन और बिक्री) राजेश गोयल ने कहा, “सकारात्मक बिक्री गति और कुल मिलाकर मजबूत मांग ने हमें त्योहारी मौसम की शुरुआत के साथ अच्छी बिक्री हासिल करने में मदद की। दक्षिण भारत में ओणम से शुरू उत्साह अन्य त्यौहारों के नजदीक आने के साथ बाकी बाजारों में भी पहुंचेगा।” उन्होंने कहा कि कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली अमेज का संस्करण पिछले महीने ही पेश किया गया है। अमेज ने भारत में सबसे पसंदीदा पारिवारिक सेडान के रूप में अपनी स्थिति को मजबूत किया और 6,591 इकाइयों की सराहनीय बिक्री हासिल की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Honda sales up 49 percent to 11,177 units in August

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Honda