होंडा ने नयी अमेज उतारी, कीमत 6.32 लाख से शुरू

By भाषा | Published: August 18, 2021 04:42 PM2021-08-18T16:42:25+5:302021-08-18T16:42:25+5:30

Honda launches new Amaze, price starts from 6.32 lakhs | होंडा ने नयी अमेज उतारी, कीमत 6.32 लाख से शुरू

होंडा ने नयी अमेज उतारी, कीमत 6.32 लाख से शुरू

होंडा कार्स इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने देश में अपनी कॉम्पैक्ट सेडान अमेज का उन्नत संस्करण पेश किया है, जिसकी दिल्ली में शोरूम कीमत 6.32 लाख रुपये से 11.15 लाख रुपये के बीच है। यह मॉडल पेट्रोल और डीजल दोनों पावरट्रेन के साथ है। पेट्रोल ट्रिम में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जबकि डीजल संस्करण को 1.5 लीटर पावरट्रेन विकल्पों के साथ उतारा गया है। पेट्रोल मैनुअल संस्करण की कीमत 6.32 लाख रुपये से 8.22 लाख रुपये के बीच है, जबकि सीवीटी (ऑटोमैटिक) ट्रिम्स की कीमत 8.06 लाख रुपये और 9.05 लाख रुपये तक है। डीजल मैनुअल संस्करण की कीमत 8.66 लाख रुपये और 10.25 लाख रुपये है जबकि डीजल सीवीटी ट्रिम की कीमत 11.15 लाख रुपये है। कंपनी का दावा है कि मैनुअल पेट्रोल ट्रिम्स 18.6 किमी प्रति लीटर की ईंधन दक्षता प्रदान करते हैं जबकि सीवीटी संस्करण प्रति लीटर 18.3 किमी चल सकता है। दूसरी ओर डीजल मैनुअल संस्करण प्रति लीटर 24.7 किमी और डीजल सीवीटी एक लीटर में 21 किमी दौड़ सकता है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) के अध्यक्ष और सीईओ गाकू नकानिशी ने एक आभासी अनावरण कार्यक्रम में संवाददाताओं को बताया, ‘‘वर्ष 2013 में बाजार में उतारे जाने के बाद से अमेज हमारे लाइन अप में एक सफल मॉडल रहा है और भारत में हमारे व्यापार का एक प्रमुख स्तंभ रहा है। पिछले आठ वर्षों में इसकी संचयी बिक्री देश में 4.5 लाख इकाई को पार कर गई है।’’ उन्होंने कहा कि देश में कंपनी के कारोबार के लिए एक रणनीतिक मॉडल अमेज को विशेष रूप से भारतीय उपभोक्ता के लिए विकसित किया गया है और विशेष रूप से भारत में बनाया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Honda launches new Amaze, price starts from 6.32 lakhs

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे