हिन्दुस्तान जिंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 2,200 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: January 20, 2021 19:40 IST2021-01-20T19:40:08+5:302021-01-20T19:40:08+5:30

Hindustan Zinc's third quarter net profit up 36 percent to Rs 2,200 crore | हिन्दुस्तान जिंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 2,200 करोड़ रुपये

हिन्दुस्तान जिंक का तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 2,200 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 20 जनवरी वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि दिसंबर माह में समाप्त तिमाही में उसका शुद्ध मुनाफा 35.8 प्रतिशत बढ़कर 2,200 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने कहा है कि धातु की कीमतों में सुधार और लागत अनुशासन से लाभ में वृद्धि संभव हुई है।

हिंदुस्तान जिंक ने बंबई शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,620 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘तिमाही में शुद्ध मुनाफा 2,200 करोड़ रुपये रहा, जो 36 प्रतिशत वर्ष दर वर्ष वृद्धि को दर्शाता है।’’ अक्टूबर-दिसंबर 2020 की अवधि में कंपनी की कुल आय बढ़कर 6,483 करोड़ रुपये हो गई, जो कि एक साल पहले की अवधि में 5,117 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अरुण मिश्रा ने कहा, ‘‘हमने कोविड-19 के कारण चुनौतीपूर्ण परिचालन वातावरण के बावजूद अभी तक रिकॉर्ड उत्पादन किया है। बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर हमारा लगातार ध्यान हमें चौथी तिमाही में लक्षित उत्पादन स्तर को हासिल करने में मदद देगा औरअगले वित्तीय वर्ष के लिए स्थिति अनुकूल बनेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hindustan Zinc's third quarter net profit up 36 percent to Rs 2,200 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे