हिंदुस्तान जिंक ने चंदेरिया स्मेल्टर की एक भट्टी के रखरखाव कार्यों की अवधि बढ़ायी
By भाषा | Updated: September 1, 2021 19:31 IST2021-09-01T19:31:58+5:302021-09-01T19:31:58+5:30

हिंदुस्तान जिंक ने चंदेरिया स्मेल्टर की एक भट्टी के रखरखाव कार्यों की अवधि बढ़ायी
वेदांता लि. की अनुषंगी हिंदुस्तान जिंक ने बुधवार को कहा कि उसने राजस्थान में चंदेरिया लीड जिंक स्मेल्टर में विभिन्न भट्टियों में से एक को रखरखाव के लिये बंद रखने की अवधि बढ़ा दी है। इससे कंपनी को 25,000 टन जस्ता उत्पादन का नुकसान होगा। भट्टी के कई उपकरणों की मरम्मत और उसके रखरखाव से जुड़े कार्यों को लेकर उसे बंद किया गया था ताकि परिचालन को लेकर कोई जोखिम नहीं हो। वेदांता समूह की कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इस कदम से उसे करीब 25,000 टन जस्ता उत्पादन का नुकसान होगा। कंपनी ने कहा कि भट्टी के अगले महीने के मध्य तक परिचालन में आने की उम्मीद है। हिंदुस्तान जिंक ने कहा, ‘‘हालांकि, हम अपने सभी ग्राहकों को संतुलित आपूर्ति को लेकर काम करेंगे ताकि उनके परिचालन पर असर नहीं पड़े।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।