सिलवासा में 730 करोड़ रुपये के निवेश से नया संयंत्र लगाएगी हिंडाल्को
By भाषा | Updated: December 7, 2020 13:39 IST2020-12-07T13:39:35+5:302020-12-07T13:39:35+5:30

सिलवासा में 730 करोड़ रुपये के निवेश से नया संयंत्र लगाएगी हिंडाल्को
नयी दिल्ली, सात दिसंबर आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने दादरा और नगर हवेली के सिलवासा में 34,000 टन का एल्युमीनियम एक्ट्रूजन संयंत्र लगाने की घोषणा की है। कंपनी इस संयंत्र पर 730 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि नया संयंत्र पश्चिमी और दक्षिणी क्षेत्र की मांग को पूरा करेगा।
हिंडाल्को ने कहा कि 730 करोड़ रुपये की सिलवासा परियोजना कंपनी की ‘डाउनस्ट्रीम’ रणनीति का हिस्सा है। कंपनी ने कहा कि उसका इरादा अगले कुछ साल के दौरान अपने मूल्यवर्धित उत्पादों के पोर्टफोलियो को बढ़ाने का है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।