शिमला, 25 फरवरी हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधानसभा में छह मार्च को वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगे। विधानसभाध्यक्ष विपिन परमार ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
परमार ने संवाददाताओं से कहा कि बजट सत्र 26 फरवरी को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के संबोधन के साथ शुरू होगा। उन्होंने बताया कि बजट सत्र 20 मार्च को संपन्न होगा।
ठाकुर के पास वित्त विभाग का भी प्रभार है। वह छह मार्च को बजट पेश करेंगे।
परमार ने कहा कि बजट सत्र के दौरान कुल 17 बैठकें होंगी। कोविड-19 की वजह से किसी को विधानसभा की कार्यवाही को देखने के लिए आने की अनुमति नहीं मिलेगी।
परमार ने कहा कि बजट सत्र की कार्यवाही के संचालन के लिए विधानसभा अधिकारियों और कर्मचारियों की संख्या को भी 1,200 से घटाकर 800 किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।