ग्रेटर नोएडा में शुरू हुई एचजीएच इंडिया प्रदर्शनी

By भाषा | Updated: November 30, 2021 22:10 IST2021-11-30T22:10:12+5:302021-11-30T22:10:12+5:30

HGH India Exhibition begins in Greater Noida | ग्रेटर नोएडा में शुरू हुई एचजीएच इंडिया प्रदर्शनी

ग्रेटर नोएडा में शुरू हुई एचजीएच इंडिया प्रदर्शनी

नोएडा, 30 नवंबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में मंगलवार को होम गिफ्ट हाउसवेयर (एचजीएच) इंडिया प्रदर्शनी की शुरुआती हुई। यह प्रदर्शनी चार दिनों तक चलेगी।

प्रदर्शनी का उद्घाटन भारत सरकार में कपड़ा सचिव उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने किया। इस मौके पर सिंह ने कहा कि सभी गतिविधियां तकरीबन ढाई साल बाद फिर से शुरू होने लगी हैं। ऐसे में यह ‘होम टेक्सटाइल’ उद्योग के लिए बेहतरीन समय है, क्योंकि देश-विदेश में इस सेक्टर में मांग तेजी से बढ़ रही है।

एचजीएच इंडिया के प्रबंध निदेशक अरूण रूंगटा ने कहा कि एचजीएच इंडिया घरेलू उद्योग को प्रोत्साहन देगा। हम उद्योग जगत को फिर से सामान्य अवस्था में लाना चाहते हैं। भारत में पहले से ‘होम प्रोडक्ट्स’ की मांग 15-20 फीसदी तक बढ़ गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HGH India Exhibition begins in Greater Noida

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे