हीरो मोटोकॉर्प के वाहन नए साल से 1,500 रुपये तक हो जाएंगे महंगे

By भाषा | Updated: December 16, 2020 21:57 IST2020-12-16T21:57:37+5:302020-12-16T21:57:37+5:30

Hero MotoCorp vehicles will be expensive by Rs 1,500 from new year | हीरो मोटोकॉर्प के वाहन नए साल से 1,500 रुपये तक हो जाएंगे महंगे

हीरो मोटोकॉर्प के वाहन नए साल से 1,500 रुपये तक हो जाएंगे महंगे

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर दोपहिया क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक जनवरी, 2021 से अपने वाहनों की कीमतों में 1,500 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से वह यह कदम उठा रही है।

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि विभिन्न जिसों मसलन इस्पात, एल्युमीनियम, प्लास्टिक और अन्य धातुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ‘‘जिंस कीमतों में वृद्धि के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए हम एक जनवरी, 2021 से अपने उत्पादों के दाम 1,500 रुपये तक बढ़ाने जा रहे हैं। डीलरों को विभिन्न मॉडलों में कीमतों में वृद्धि की जानकारी जल्द दी जाएगी।’’

इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया, फोर्ड इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hero MotoCorp vehicles will be expensive by Rs 1,500 from new year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे