हीरो मोटोकॉर्प के वाहन नए साल से 1,500 रुपये तक हो जाएंगे महंगे
By भाषा | Updated: December 16, 2020 21:57 IST2020-12-16T21:57:37+5:302020-12-16T21:57:37+5:30

हीरो मोटोकॉर्प के वाहन नए साल से 1,500 रुपये तक हो जाएंगे महंगे
नयी दिल्ली, 16 दिसंबर दोपहिया क्षेत्र की प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने एक जनवरी, 2021 से अपने वाहनों की कीमतों में 1,500 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की है। कंपनी ने कहा है कि उत्पादन लागत बढ़ने की वजह से वह यह कदम उठा रही है।
कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि विभिन्न जिसों मसलन इस्पात, एल्युमीनियम, प्लास्टिक और अन्य धातुओं के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। ‘‘जिंस कीमतों में वृद्धि के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए हम एक जनवरी, 2021 से अपने उत्पादों के दाम 1,500 रुपये तक बढ़ाने जा रहे हैं। डीलरों को विभिन्न मॉडलों में कीमतों में वृद्धि की जानकारी जल्द दी जाएगी।’’
इससे पहले मारुति सुजुकी इंडिया, फोर्ड इंडिया और महिंद्रा एंड महिंद्रा जनवरी से अपने वाहनों के दाम बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।