हीरो साइकिल्स ने भारत में बनी ई-मोटरसाइकल की पहली खेप यूरोपीय बाजार को सौंपी

By भाषा | Updated: June 26, 2021 17:31 IST2021-06-26T17:31:44+5:302021-06-26T17:31:44+5:30

Hero Cycles handed over the first consignment of e-motorcycles made in India to the European market | हीरो साइकिल्स ने भारत में बनी ई-मोटरसाइकल की पहली खेप यूरोपीय बाजार को सौंपी

हीरो साइकिल्स ने भारत में बनी ई-मोटरसाइकल की पहली खेप यूरोपीय बाजार को सौंपी

लंदन 26 जून भारत की हीरो मोटर्स कंपनी (एचएमसी) समूह की इकाई हीरो साइकिल्स ने ई-मोटरसाइकिल की पहली खेप यूरोपीय बाजार में पहुंचायी है। कंपनी ने इस सप्ताह एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि ये वाहनर पूरी तरह से भारत में विनिर्मित हैं।

कंपनी ने कहा कि हीरो इंटरनेशनल (एचआईटी) के एचएनएफ ब्रांड के तहत प्रस्तुत इन वाहनों के साथ कंपनी यूरोपीय संघ (ईयू) के बैटरी चालित दुपहिया वाहन बाजार में अपना अग्रणी स्थान बनाना चाहती है। कंपनी ने जर्मनी को 200 नग ई-मोटरसाइकित भेजी है।

एचएमसी ने एक बयान में कहा, ‘‘यह विनिर्माण क्षमता संपन्न एक विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के रूप में भारत की संभावनाओं को और उज्ज्वल करता है।’’

वहीं हीरो इंटरनेशल के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष जेफ वीस ने कहा, ‘‘यह कंपनी के लिए एक बड़ा क्षण है और हम यूरोप में बाजार को प्रभावित करने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hero Cycles handed over the first consignment of e-motorcycles made in India to the European market

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे