चीन को एक और बड़ा झटका, Hero Cycles ने रद्द किए 900 करोड़ के ऑर्डर

By स्वाति सिंह | Published: July 4, 2020 03:28 PM2020-07-04T15:28:38+5:302020-07-04T15:28:38+5:30

चीन का बायकॉट के लिए हीरो साइकिल ने 900 करोड़ रुपये का व्यापार रद्द कर दिया है।

Hero Cycles cancels 900 million orders CMD Pankaj Munjal announced to boycott Chinese products | चीन को एक और बड़ा झटका, Hero Cycles ने रद्द किए 900 करोड़ के ऑर्डर

हीरो साइकिल ने एक अहम फैसला लेते हुए आने वाले 3 महीने में चीन के साथ 900 करोड़ का व्यापार करना था, वह अब रद्द कर दिया गया है।

Highlightsहीरो साइकिल ने भी एक बड़ा फैसला लेते हुए 900 करोड़ रुपये का व्यापार रद्द कर दिया है। हीरो साइकिल के एमडी पंकज मुंजाल की इस घोषणा को सीधे चीन पर ट्रेड स्ट्राइक माना जा रहा है।

नई दिल्ली: पूर्वी-लद्दाख में चीन-भारत के सैनिकों के बीच हुई के बाद लगातर चीन को झटका मिल रहा है। देश में एक बार फिर चीनी उत्पादों के बहिष्कार के सुर गूंज उठे हैं। इसी बीच साइकिल बनाने वाली कंपनी हीरो साइकिल ने भी एक बड़ा फैसला लेते हुए 900 करोड़ रुपये का व्यापार रद्द कर दिया है। हीरो साइकिल के एमडी पंकज मुंजाल की इस घोषणा को सीधे चीन पर ट्रेड स्ट्राइक माना जा रहा है।

मालूम हो कि हीरो साइकिल का नाम लुधियाना की बड़ी कंपनियों शुमार है। ऐसे में चीन का बायकॉट के लिए हीरो साइकिल ने एक अहम फैसला लेते हुए आने वाले 3 महीने में चीन के साथ 900 करोड़ का व्यापार करना था, वह अब रद्द कर दिया गया है। लुधियाना में काफी तादाद में साइकिल के पुर्जे बनाने वाली कई छोटी कंपनियां हैं, जिनकी मदद के लिए अब हीरो साइकिल आगे आई है। छोटी कंपनियों को हीरो साइकिल अपने में मर्ज करने का ऑफर दे रही हैं। 

जर्मनी में प्लांट लगाएगी Hero 

एमडी पंकज मुंजाल ने बताया कि चीन से हर साल हम 300 करोड़ रुपये का कारोबार करते हैं, उन्हें तीन या चार साल का एक साथ कांट्रैक्ट देते हैं। इस समय 900 करोड़ के ऑर्डर चीन को दिए गए थे, जिन्हें हीरो ने रद्द कर दिया है। इन पार्ट्स को जर्मनी में तैयार किया जाएगा। कोविड-19 के दौरान जर्मनी में इनके डिजाइन तैयार हो चुके हैं। 

कोरोना में बढ़ी साइकिल की डिमांड 

उन्होंने कहा, कोरोना के चलते जिम बंद हैं जिसके चलते बीते दिनों साइकिल की डिमांड बढ़ी है और हीरो साइकिल की तरफ से अपनी कैपेसिटी भी बढ़ाई गई है। मुंजाल ने कहा कि हीरो साइकिल अब जर्मनी में अपना प्लांट लगाने जा रही। इस प्लांट से पूरे यूरोप में हीरो की साइकिल सप्लाई की जाएंगी। पंकज मुंजाल ने यह भी बताया कि उन्होंने बताया कि हालांकि इस दौरान छोटी कंपनियों का बहुत नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई के लिए हीरो साइकिल तैयार है। लुधियाना में बनने वाली साइकिल वैली के साथ हीरो साइकिल ग्लोबल लीडर बन जाएगा।  

Read in English

Web Title: Hero Cycles cancels 900 million orders CMD Pankaj Munjal announced to boycott Chinese products

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे