भारी उद्योग मंत्री ने ऑटोमोबाइल उद्योग से इलेक्ट्रिक वाहनों को समर्थन देने की अपील की
By भाषा | Updated: August 24, 2021 20:01 IST2021-08-24T20:01:00+5:302021-08-24T20:01:00+5:30

भारी उद्योग मंत्री ने ऑटोमोबाइल उद्योग से इलेक्ट्रिक वाहनों को समर्थन देने की अपील की
भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने मंगलवार को ऑटोमोबाइल उद्योग से इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर मदद करने की अपील करते हुए कहा, यह एक 'बड़े अवसर' के रूप में उभर रहा है और ऑटो क्षेत्र 'आत्मनिर्भर' मिशन का नेतृत्व करने की बेहतर स्थिति में है। केंद्रीय मंत्री ने फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) द्वारा आयोजित तीसरे ऑटो रिटेल कॉन्क्लेव में अपने संबोधन में कहा कि देश में अधिकतम उत्पादन होने और भारतीय कलपुर्जों के दुनिया भर में निर्यात के साथ, आत्मनिर्भरता को लेकर सरकार की स्थिति स्पष्ट है। पांडे ने कहा, "मैं ऑटो उद्योग को सलाह देना चाहता हूं और साथ ही अनुरोध करना चाहता हूं कि वे इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर मदद करें। यह क्षेत्र उभर रहा है और हमारे लिए एक बड़ा अवसर है... डीलर, मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) और ऑटो कलपुर्जा निर्माता इसका महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।" उन्होंने कहा कि सरकार आत्मनिर्भर मिशन को आगे बढ़ाने के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये की उत्पादन संबद्ध प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना लायी है और "ऑटो क्षेत्र आत्मनिर्भर मिशन में नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हम दुनिया में सबसे आगे जा सकते हैं। मैं आपसे जरूरी चीजें करने का आग्रह करता हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।