लाइव न्यूज़ :

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र ने कोविड टीके से जुड़ी प्रधानमंत्री की घोषणा का स्वागत किया

By भाषा | Updated: June 7, 2021 22:52 IST

Open in App

नयी दिल्ली, सात जून प्रधानमंत्री नरेंद मोदी की 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के टीकाकरण के लिए राज्यों को केंद्र द्वारा निशुल्क टीका उपलब्ध कराए जाने की घोषणा का स्वास्थ्य सेवा एवं औषधि उद्योग क्षेत्र ने स्वागत किया है।

स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र से जुड़ी कंपनियों ने कहा कि केंद्र द्वारा टीके की खरीद से टीकाकरण को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि केंद्र सरकार बहुराष्ट्रीय कंपनियों से सौदा करने के लिए ज्यादा मजबूत है।

कंपनियों ने साथ ही निजी कंपनियों के लिए टीके की कीमत कम करने और अस्पतालों से दुर टीकाकरण के लिए ज्यादा सेवा शुल्क की मांग की।

औषधि कंपनी बायोकान की कार्यकारी चेयरपर्सन किरण शा मजूमदार ने प्रधानमंत्री मोदी की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा, ‘ यह देख कर अच्छा लग रहा है कि केंद्र सरकार ने वैक्सीन खुद खरीदने और राज्यों को उसे नि:शुल्क देने का निर्णय किया है। लेकिन राज्यों के लिए आवंटन और आपूर्ति कार्यक्रम में पारदर्शिता महत्वपूर्ण है। मुझे उम्मीद है कि राज्यों को संक्रमण के दबाव, जांच में संक्रमण निकलने के अनुपात और मृत्यु दर के आधार पर प्राथमिकता सूची में उनका स्थान दिया जाएगा।’’

मनिपाल हॉस्पिटल्स के चैयरमैन सुदर्शन बल्लाल ने कहा, "टीके की केंद्रीय खरीद से निश्चित रूप से हमारे टीकाकरण अभियान को ज्यादा मजबूती मिलेगी क्योंकि राज्यों तथा छोटी कंपनियों के सीधे इन कंपनियों के साथ बातचीत करने की तुलना में केंद्र बहुराष्ट्रीय कंपनियों के साथ सौदा करने और दूसरे विनिर्माताओं से टीके की खरीद के लिहाज से ज्यादा मजबूत है।"

उन्होंने कहा, "18 साल और उससे ज्यादा उम्र के लोगों के लिए निशुल्क टीकाकरण एक स्वागतयोग्य कदम है। जहां तक निजी क्षेत्र की बात है, इस समय ज्यादा कुछ नहीं बदलेगा।"

फोर्टिस हेल्थकेयर ने एक बयान में कहा, "हम टीके की खरीद की प्रक्रिया को आसान बनाने और सरकारी अस्पतालों में सभी नागरिकों के लिए निशुल्क टीके की उपलब्धता से जुड़ी प्रधानमंत्री की आज की घोषणा का स्वागत करते हैं।"

उजाला सिग्नस ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के संस्थापक निदेशक शुचिन बजाज ने कहा, "आदर्श रूप में तो टीका निशुल्क ही होना चाहिए लेकिन यह शुरुआत के लिए एक अच्छा कदम है और हमें उम्मीद है कि यह अभियान तेज होगा तथा तय योजना के अनुरूप इस साल के अंत तक हर नागरिक को टीका लग जाएगा। हम इस फैसले का स्वागत करते हैं।"

पारस हेल्थकेयर के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) शंकर नारंग ने भी फैसले का स्वागत करते हुए कहा, "देश में सबको टीका देने के लिहाज से उठाया गया यह एक शानदार कदम है। सभी सामाजिक-आर्थिक दर्जे वाले लोग अब टीका लगवा पाएंगे और हम जल्द ही कोविड के खिलाफ इस लड़ाई में विजयी होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अगर मेरा बेटा पाकिस्तान से संबंध रखे, तो मैं उसे अस्वीकार कर दूँगा': हिमंत सरमा का बड़ा दावा

भारतMaharashtra civic polls: 29 नगर निकाय, 2,869 सीट, 3.84 करोड़ मतदाता और 15 जनवरी को मतदान, 23 दिसंबर से नामांकन शुरू, सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों में गठबंधन पर रार

भारतबिहार शीतलहरः पटना में 8वीं तक सभी विद्यालय 26 दिसंबर तक बंद, कक्षा नौवीं से ऊपर की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से अपराह्न 3.30 बजे तक

क्राइम अलर्टफर्जी रिश्तेदार बनकर शादी में जाना और माल पर हाथ साफ करना?, 32 लाख रुपये के 262 ग्राम सोने आभूषण जब्त, चोरी करने में माहिर महिला चोरनी?

कारोबारकचरे से बनेगा ग्रीन हाइड्रोजन: ग्रेटर नोएडा बनेगा देश का ऊर्जा हब, हर दिन होगा एक टन उत्पादन

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारनई दरें 18 दिसंबर, 2025 से लागू, होम लोन 7.15 और कार लोन 7.50 प्रतिशत सालाना से शुरू, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने क्रिसमस और नए साल पर दी राहत

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 23 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबार01 जनवरी 2026 से कीमत में 2 प्रतिशत की वृद्धि, मर्सिडीज-बेंज इंडिया की घोषणा, हर तिमाही में बढ़ेंगे दाम?, यूरो के मुकाबले रुपये में गिरावट

कारोबारGold Rate Today: सोना रिकॉर्ड 1,38,381 रुपये प्रति 10 ग्राम, चांदी 2,16,596 रुपये प्रति किग्रा, रुपये 89.73 प्रति डॉलर और सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट

कारोबारक्रिसमस और नए साल से पहले राहत, ‘गिफ्ट सिटी’ में शराब सेवन में ढील, केवल फोटो दिखाकर जमकर छलाकाइये?