एचडीएफसी ने बॉन्ड के जरिए 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई
By भाषा | Updated: September 27, 2021 18:41 IST2021-09-27T18:41:08+5:302021-09-27T18:41:08+5:30

एचडीएफसी ने बॉन्ड के जरिए 6,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई
नयी दिल्ली, 27 सितंबर देश के सबसे बड़े आवास ऋणदाता हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन (एचडीएफसी) ने अपने दीर्घकालिक संसाधनों को बढ़ाने के लिए निजी नियोजन के आधार पर बांड जारी कर 6,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है।
एचडीएफसी ने सोमवार को शेयर बाजार को बताया कि सुरक्षित भुनानेयोग्य गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) वाले बांड का निर्गम आकार 3,000 करोड़ रुपये है, जिसमें 3,000 करोड़ रुपये तक अतिरिक्त अभिदान का विकल्प भी मौजूद है।
एचडीएफसी ने कहा, ‘‘इस निर्गम का उद्देश्य निगम के दीर्घकालिक संसाधनों को बढ़ाना है। निर्गम से हुई आय का उपयोग निगम की आवास वित्त व्यवसाय संबंधी जरूरतों के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा।’’
क्रिसिल और इक्रा ने इन बॉन्ड के लिये ‘एएए’ रेटिंग दी है और तीन साल की अवधि वाले ये बॉन्ड 30 सितंबर 2024 को भुनाए जा सकेंगे। निर्गम के लिए बोलियां 29 सितंबर 2021 को खुलेंगी और उसी दिन बंद होंगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।