HDFC Bank: एचडीएफसी के प्रॉफिट में 19.9 प्रतिशत उछाल, निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक का शुद्ध लाभ 12698 करोड़ रुपये, जानें डिटेल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 14, 2023 09:48 PM2023-01-14T21:48:53+5:302023-01-14T21:49:51+5:30

HDFC Bank: बैंक की मूल शुद्ध ब्याज आय 24.6 प्रतिशत बढ़कर 22,987.8 करोड़ रुपये हो गई। इसमें अग्रिम आवंटन में हुई 18.5 प्रतिशत वृद्धि की अहम भूमिका रही।

HDFC Bank Q3 net profit rises 20% to Rs 12698 crore asset quality stable Net revenues Rs 31487-7 CR FY22-23 details here | HDFC Bank: एचडीएफसी के प्रॉफिट में 19.9 प्रतिशत उछाल, निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक का शुद्ध लाभ 12698 करोड़ रुपये, जानें डिटेल

पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 40,651.60 करोड़ रुपये थी।

Highlightsबैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.1 प्रतिशत पर स्थिर रहा।समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक की अन्य आय 8,499.84 करोड़ रुपये रही।पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 40,651.60 करोड़ रुपये थी।

नई दिल्लीः देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 19.9 प्रतिशत बढ़कर 12,698 करोड़ रुपये हो गया। एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकल आधार पर उसका कर-पश्चात लाभ 18.5 प्रतिशत बढ़कर 12,259.5 करोड़ रुपये रहा।

आलोच्य अवधि में बैंक की मूल शुद्ध ब्याज आय 24.6 प्रतिशत बढ़कर 22,987.8 करोड़ रुपये हो गई। इसमें अग्रिम आवंटन में हुई 18.5 प्रतिशत वृद्धि की अहम भूमिका रही। इससे पिछली सितंबर तिमाही से तुलना करें तो बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन 4.1 प्रतिशत पर स्थिर रहा।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बैंक की अन्य आय 8,499.84 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी अवधि में 8,183.55 करोड़ रुपये थी। हालांकि कारोबारी आय में तेजी से गिरावट हुई और यह एक साल पहले के 1,046.5 करोड़ रुपये के मुकाबले घटकर 261.4 करोड़ रुपये रह गई।

वित्त वर्ष 2022-23 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकल आधार पर उसकी कुल आय बढ़कर 51,207.61 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 40,651.60 करोड़ रुपये थी। बैंक की सकल गैर-निष्पादित संपत्ति (एनपीए) 30 दिसंबर, 2022 तक सकल अग्रिमों के मुकाबले 1.23 प्रतिशत पर स्थिर थी।

शुद्ध एनपीए 0.33 प्रतिशत रहा, जो दिसंबर 2021 के अंत में 0.37 प्रतिशत था। इसी तरह 31 दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के लिए वित्तीय प्रावधान और आकस्मिकताएं 2,806.4 करोड़ रुपये थीं। एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,994 करोड़ रुपये था। बैंक ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी शुद्ध ब्याज आय 24.6 प्रतिशत बढ़कर 22,987.8 करोड़ रुपये हो गई। 

Web Title: HDFC Bank Q3 net profit rises 20% to Rs 12698 crore asset quality stable Net revenues Rs 31487-7 CR FY22-23 details here

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे