दो तिमाहियों में 20 हजार लोगों को नौकरी देगी एचसीएल टेक: सीईओ

By भाषा | Published: January 15, 2021 06:35 PM2021-01-15T18:35:35+5:302021-01-15T18:35:35+5:30

HCL Tech will employ 20 thousand people in two quarters: CEO | दो तिमाहियों में 20 हजार लोगों को नौकरी देगी एचसीएल टेक: सीईओ

दो तिमाहियों में 20 हजार लोगों को नौकरी देगी एचसीएल टेक: सीईओ

नयी दिल्ली, 15 जनवरी सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजीज आगामी दो तिमाहियों में 20 हजार लोगों को काम पर रखेगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सी विजयकुमार ने पीटाआई-भाषा से कहा कि सौदों पर हस्ताक्षर तथा डिजिटल सेवाओं को अपनाये जाने में मजबूत वृद्धि के चलते मांग में तेजी आने वाली है। इसी के मद्देनजर कंपनी की ये नियुक्तियां करने की योजना है।

कंपनी के साथ 31 दिसंबर 2020 तक 1,59,682 कर्मचारी कार्यरत थे। दिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी ने 12,422 लोगों को नौकरियां दी। हालांकि इस दौरान कुछ लोग बाहर भी हुए, जिसके चलते दिसंबर तिमाही में कर्मचारियों की कुल संख्या में वृद्धि 6,597 लोगों की रही।

विजयकुमार ने कहा कि जैसी मांग हमें दिख रही है, उसके आधार पर हम अगले चार से छह महीने में 20 हजार लोगों को काम पर रखेंगे। इनमें नये और अनुभवी दोनों तरह के लोग होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HCL Tech will employ 20 thousand people in two quarters: CEO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे