हत्सुन एग्रो ने डेयरी उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया,पनीर की बिक्री करेगी

By भाषा | Updated: June 30, 2021 16:47 IST2021-06-30T16:47:38+5:302021-06-30T16:47:38+5:30

Hatsun Agro expands dairy products portfolio, to sell cheese | हत्सुन एग्रो ने डेयरी उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया,पनीर की बिक्री करेगी

हत्सुन एग्रो ने डेयरी उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया,पनीर की बिक्री करेगी

नयी ​​दिल्ली, 30 जून डेयरी फर्म हत्सुन एग्रो प्रोडक्ट लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, गोवा में 'अरोक्या' ब्रांड के तहत पनीर पेश करके अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार किया है।

तमिलनाडु की यह कंपनी पहले से ही इस ब्रांड के तहत दूध और दही बेचती है। एक नियामकीय सूचना में, हत्सुन एग्रो ने बताया कि उसने अपने विस्तृत डेयरी उत्पादों एक नया उत्पाद 'अरोक्या' पनीर पेश किया है। कंपनी के अध्यक्ष आरजी चंद्रमोगन ने कहा, " आरोक्या पनीर हमारे डेयरी उत्पाद खंड में एक महत्वपूर्ण ब्रांड विस्तार है।"

हत्सुन एग्रो निजी क्षेत्र की एक प्रमुख डेयरी कंपनी है। यह लगभग 4,00,000 किसानों से दूध खरीदती है। यह दूध-दही के अलावा आइसक्रीम्स और पशु चारे का भी करोबार करती है।

कंपनी ने कहा कि उसके उत्पादों को दुनिया भर के 38 देशों में निर्यात किया जाता है।

हत्सुन एग्रो ने पिछले वित्त वर्ष के दौरान कुल 5,575.50 करोड़ रुपये की कुल आय की तुलना में 246.35 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Hatsun Agro expands dairy products portfolio, to sell cheese

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे