हाथवे केबल, डाटाकॉम में 19 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकते हैं प्रवर्तक
By भाषा | Updated: March 25, 2021 23:11 IST2021-03-25T23:11:00+5:302021-03-25T23:11:00+5:30

हाथवे केबल, डाटाकॉम में 19 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकते हैं प्रवर्तक
नयी दिल्ली, 25 मार्च हाथवे केबल और डाटाकॉम लिमिटेड के प्रवर्तक निकायों ने कंपनी में लगभग 19 फीसदी हिस्सेदारी कम करने की योजना बनायी है। प्रवर्तक शेयर बाजार के माध्यम से 25.25 रुपये प्रति शेयर की दर पर 33.29 करोड़ शेयरों को बेच सकते हैं।
शेयर बजारों को दी गयी एक सूचना में इसकी जानकारी मिली है।
हाथवे केबल और डाटाकॉम के प्रवर्तकों में जियो कंटेट डिस्ट्रीब्यूशन होल्डिंग्स, जियो इंटरनेट डिस्ट्रीब्यूशन होल्डिंग्स और जियो केबल एंड ब्रॉडबैंड होल्डिंग्स शामिल हैं।
शेयरों को बेचने की यह योजना न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता प्रावधानों का पालन करने के लिये है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।