अगली तीन तिमाहियों में 900 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी हैपिएस्ट माइंड्स

By भाषा | Updated: August 8, 2021 16:45 IST2021-08-08T16:45:35+5:302021-08-08T16:45:35+5:30

Happiest Minds to hire 900 employees in next three quarters | अगली तीन तिमाहियों में 900 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी हैपिएस्ट माइंड्स

अगली तीन तिमाहियों में 900 कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी हैपिएस्ट माइंड्स

मुंबई, आठ अगस्त बेंगलुरु की सॉफ्टवेयर कंपनी हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज अगली तीन तिमाहियों में प्रत्येक में 300-300 कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना बना रही है। कंपनी के शीर्ष प्रबंधन ने यह जानकारी दी।

कंपनी पिछले कुछ समय से कर्मचारियों की कमी का सामना कर रही है।

अशोक सूता द्वारा प्रवर्तित 11 साल पुरानी इस कंपनी से जून तिमाही में नौकरी छोड़ने वाले कर्मचारियों का प्रतिशत 14.7 रहा।

इस तरह के आंकड़े के लिहाज से सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस का आंकड़ा सबसे कम 8.6 प्रतिशत था और उसके बाद इन्फोसिस (13.9 प्रतिशत), विप्रो (15.5 प्रतिशत) आती हैं।

हैपिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज के कार्यकारी उपाध्यक्ष जोसेफ अनंतराजू ने पीटीआई-भाषा से कहा, "हमारी चालू वित्त वर्ष की अगली तीन तिमाहियों में प्रत्येक में 300 लोगों को काम पर रखने की योजना है। 310 नए लोगों को शामिल करने के बाद जून तिमाही तक हमारे कुल कर्मचारियों की संख्या 3,538 थी और हमें उम्मीद है कि हम वित्त वर्ष की हर तिमाही में नियुक्ति की गति को बनाए रखेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Happiest Minds to hire 900 employees in next three quarters

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे