एचएएल ने बोइंग एफ/ए सुपर हॉर्नेट के लिए 200वें गन बे डोर की आपूर्ति की

By भाषा | Updated: October 29, 2021 12:47 IST2021-10-29T12:47:47+5:302021-10-29T12:47:47+5:30

HAL supplies 200th gun bay door for Boeing F/A Super Hornet | एचएएल ने बोइंग एफ/ए सुपर हॉर्नेट के लिए 200वें गन बे डोर की आपूर्ति की

एचएएल ने बोइंग एफ/ए सुपर हॉर्नेट के लिए 200वें गन बे डोर की आपूर्ति की

बेंगलुरु, 29 अक्टूबर हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने बोइंग एफ/ए-18 सुपर हॉर्नेट के लिए 200वें गन बे डोर (लड़ाकू विमान का एक हिस्सा) की आपूर्ति की है।

बेंगलुरु की कंपनी एचएएल ने कहा कि वह पिछले दस वर्षों से बोइंग को एयरो-स्ट्रक्चर (विमान संबंधी संरचना) की आपूर्ति कर रही है।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं प्रबंधन अधिकारी (सीएमडी) आर माधवन ने कहा, "एचएएल की बोइंग के साथ एक लंबी साझेदारी है और हम सैन्य और नागरिक कार्यक्रमों को लेकर अपने सहयोग को मजबूत करने के लिए आशान्वित हैं।"

उन्होंने कहा, "हम आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया कार्यक्रमों के तहत विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए बोइंग के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं।"

शुक्रवार को एचएएल द्वारा जारी बयान के अनुसार बोइंग इंडिया के अध्यक्ष सलिल गुप्ते ने कहा, "हम भारत की, एक औद्योगिक और प्रौद्योगिकी भागीदार के रूप में वैश्विक एयरोस्पेस उद्योग में योगदान करने की जबरदस्त क्षमता देखते हैं। यह साझेदारी देश में हमारे औद्योगिक भागीदारों की विश्व स्तरीय क्षमता का प्रमाण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: HAL supplies 200th gun bay door for Boeing F/A Super Hornet

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे