बेंगलुरु, 18 अक्टूबर संयुक्त अरब अमीरात की एक प्रमुख वित्तीय सेवा कंपनी गल्फ इस्लामिक इन्वेस्टमेंट (जीआईआई) की अगले तीन साल में भारत में 3,500 करोड़ रुपये का निवेश करने और बेंगलुरु में अपना कार्यालय खोलने की योजना है। कर्नाटक सरकार ने सोमवार को यह बात कही।
कंपनी ने दुबई एक्सपो 2020 में कर्नाटक पवेलियन में कर्नाटक के बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी और आईटी एवं बीटी मंत्री सी एन अश्वथ नारायण के समक्ष अपनी रुचि व्यक्त की।
निरानी के कार्यालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जीआईआई भारत-यूएई निवेश संबंधों को और मजबूत करने के लिए यहां अपना कार्यालय खोलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।