गुजरात ने तेलंगाना के उद्योगपतियों को राज्य में निवेश के लिए किया आमंत्रित

By भाषा | Updated: December 17, 2021 21:35 IST2021-12-17T21:35:15+5:302021-12-17T21:35:15+5:30

Gujarat invites Telangana industrialists to invest in the state | गुजरात ने तेलंगाना के उद्योगपतियों को राज्य में निवेश के लिए किया आमंत्रित

गुजरात ने तेलंगाना के उद्योगपतियों को राज्य में निवेश के लिए किया आमंत्रित

हैदराबाद, 17 दिसंबर गुजरात में अगले साल जनवरी में होने वाले वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन (वीजीजीएस) 2022 को लेकर शुक्रवार को यहां राज्य के राजस्व मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने बैठकें की।

मंत्री ने इस मौके एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काफी सामाजिक-आर्थिक विकास किया है और उसने दुनिया भर में एक मजबूत दर्जे के साथ एक गतिशील देश का रूप लिया है।

त्रिवेदी ने कहा, "चूंकि तेलंगाना में औषधि, वाहन कलपुर्जा उद्योग, मसाले, खदान एवं खनिज, कपड़ा और परिधान, बागवानी आदि जैसे विविध उद्योग भी हैं और कुछ शीर्ष उद्योगपतियों ने राज्य में अपनी विनिर्माण इकाइयां स्थापित की हैं, मैं इस अवसर पर सभी क्षेत्रों के उद्योगपतियों को हमारे राज्य में निवेश करने और अपने कारोबार का विस्तार करने तथा गुजरात सरकार द्वारा दिए जा रहे लाभ लेने एवं प्रोत्साहनों का फायदा उठाने की खातिर आमंत्रित करता हूं।"

उनके साथ गुजरात सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन का 10वां संस्करण 10 से 12 जनवरी, 2022 के बीच आयोजित होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat invites Telangana industrialists to invest in the state

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे