गुजरात सरकार ने कई कंपनियां के 25,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए

By भाषा | Updated: November 22, 2021 18:53 IST2021-11-22T18:53:23+5:302021-11-22T18:53:23+5:30

Gujarat government signs MoUs of several companies worth Rs 25,000 crore | गुजरात सरकार ने कई कंपनियां के 25,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए

गुजरात सरकार ने कई कंपनियां के 25,000 करोड़ रुपये के एमओयू पर हस्ताक्षर किए

गांधीनगर, 22 नवंबर गुजरात सरकार ने 'वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक शिखर सम्मेलन-2022' के तहत लगभग 25,000 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश को आकर्षित करने वाले कई समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर सोमवार को हस्ताक्षर किया। यह सम्मेलन दस जनवरी को शुरू होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करेंगे।

सम्मेलन के लिए आयोजित होने वाले समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाले कार्यक्रमों की एक श्रृंखला में 19 कंपनियों ने गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों में 24,185 करोड़ रुपये का निवेश करने की इच्छा व्यक्त की है।

एमओयू पर हस्ताक्षर करने वाली कंपनियों में इंडो एशिया कॉपर लिमिटेड भी शामिल है। कंपनी राज्य के अमरेली जिले के राजुला तालुका के निंगला गांव में एक तांबा स्मेल्टर संयंत्र और उर्वरक परिसर के लिए 8,500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

इसके अलावा किरी इंडस्ट्रीज, मेघमणि समूह और कलरटेक्स इंडिया ने भी निवेश के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये है। किरी इंडस्ट्रीज ने 2,900 करोड़ रुपये, मेघमणि ने 2,600 करोड़ रुपये और कलरटेक्स ने 2,000 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव किया है।

इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजद थे। कंपनियों के प्रतिनिधियों और अतिरिक्त मुख्य सचिव (उद्योग और खान) राजीव गुप्ता के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gujarat government signs MoUs of several companies worth Rs 25,000 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे