जीएसटी: बारह करोड़ रुपये की इनपुट टैक्स क्रेडिट धोखाधड़ी मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 3, 2021 21:19 IST2021-12-03T21:19:31+5:302021-12-03T21:19:31+5:30

जीएसटी: बारह करोड़ रुपये की इनपुट टैक्स क्रेडिट धोखाधड़ी मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार
ठाणे, तीन दिसंबर केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) के ठाणे आयुक्त कार्यालय ने 12 करोड़ रुपये की इनपुट टैक्स क्रेडिट धोखाधड़ी का पता लगाकर इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
सीजीएसटी और केंद्रीय उत्पाद शुल्क के आयुक्त राजन चौधरी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि लौह धातु के कचरे और कबाड़ का कारोबार करने वाली एक कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘जांच से पता चला कि कंपनी ने धोखाधड़ी कर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) के रूप में 12 करोड़ रुपये ले लिए जबकि उसने कोई वस्तु या सेवा ली भी नहीं थी। इस तरह उसने सीजीएसटी कानून, 2017 के प्रावधानों का उल्लंघन किया। मामले में ठाणे, मुंबई, नवी मुंबई और रायगढ़ में तलाशी ली गयी। कंपनी के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।