जीएसटी अधिकारियों ने 13.76 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में एक को गिरफ्तार किया

By भाषा | Updated: March 1, 2021 23:15 IST2021-03-01T23:15:47+5:302021-03-01T23:15:47+5:30

GST officials arrested one for fraud of Rs 13.76 crore | जीएसटी अधिकारियों ने 13.76 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में एक को गिरफ्तार किया

जीएसटी अधिकारियों ने 13.76 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में एक को गिरफ्तार किया

नयी दिल्ली, एक मार्च जीएसटी अधिकारियों ने सरकारी खजाने को 13.76 करोड़ रुपये का चूना लगाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को बयान में कहा कि इस व्यक्ति ने बिना इन्वॉयस या बिल जारी किए सामान को ‘क्लीयर’ किया, जिससे सरकार को नुकसान हुआ।

जीएसटी आसूचना महानिदेशालय की गुरुग्राम क्षेत्र की इकाई ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के निवासी प्रदीप जैन को गिरफ्तार किया है। जैन पीएसआर मेटल्स प्राइवेट लि. का निदेशक हैं।

बयान में कहा गया है कि जांच के दौरान जैन ने दावा किया कि वह विभिन्न पंजीकृत और गैर-पंजीकृत डीलरों से पुरानी और बिना गारंटी वाली बैटरियां खरीदता है। साथ ही उसने कहा कि वह पुरानी बैटरियों से सीसे का विनिर्माण करता है और नयी बैटरियों का कारोबार करता है।

पुरानी या कबाड़ बैटरियों पर 18 प्रतिशत तथा नयी बैटरियों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है। हालांकि, जांच के दौरान आपूर्तिकर्ताओं ने बताया कि वे पीएसआर मेटल्स को सिर्फ नयी बैटरियों की बिक्री कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GST officials arrested one for fraud of Rs 13.76 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे