जम्मू कश्मीर में जीएसटी संग्रह 2020-21 में 2.94 प्रतिशत बढ़ा

By भाषा | Updated: April 2, 2021 18:19 IST2021-04-02T18:19:53+5:302021-04-02T18:19:53+5:30

GST collection in Jammu and Kashmir increased by 2.94 percent in 2020-21 | जम्मू कश्मीर में जीएसटी संग्रह 2020-21 में 2.94 प्रतिशत बढ़ा

जम्मू कश्मीर में जीएसटी संग्रह 2020-21 में 2.94 प्रतिशत बढ़ा

जम्मू, दो अप्रैल जम्मू कश्मीर में 2020-21 में सकल माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह सालाना आधार पर 2.94 प्रतिशत बढ़कर 4,890.35 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में यह 4,750.60 करोड़ रुपये था।

अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि कोविड-19 महामारी और उसकी रोकथाम के लिये लगाये गये ‘लॉकडाउन’ के कारण शुरू के कुछ महीनों में बाधाओं के बावजूद जीएसटी राजस्व संग्रह बढ़ा है। यह बताता है कि केंद्र शासित प्रदेश में व्यापार और आर्थिक गतिविधियों में पुनरूद्धार हो रहा है।

आधिकारिक आंकड़े के अनुसार अप्रैल, मई और जून में जीएसटी संग्रह क्रमश: 68.36 करोड़ रुपये, 163.71 करोड़ रुपये तथा 278.84 करोड़ रुपये था। वहीं 2019 में अप्रैल, मई और जून में क्रमश: 521.69 करोड़ रुपये, 393.55 करोड़ रुपये और 420.23 करोड़ रुपये था।

अधिकारियों के अनुसार महामारी के बावजूद, वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में जीएसटी राजस्व में वृद्धि दर्ज की गयी।

उनका कहना है कि जीएसटी संग्रह में वृद्धि का कारण महामारी संकट से प्रभावित रुग्ण क्षेत्रों को प्रोत्साहित करने और उन्हें पटरी पर लाने के लिये सरकार द्वारा सितंबर 2020 में घोषित आर्थिक राहत पैकेज समेत उठाये गये अन्य कदम हैं।

इसके अलावा जम्मू कश्मीर कर विभाग के कर चोरी रोकने के लिये निगरानी बढ़ाये जाने से भी जीएसटी संग्रह बढ़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: GST collection in Jammu and Kashmir increased by 2.94 percent in 2020-21

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे