ग्रेटर नोएडाः वीवो 1100 करोड़ रुपये का और निवेश करेगी, 2024 की शुरुआत तक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद, सालाना 12 करोड़ स्मार्टफोन बनेंगे, हजारों नौकरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 13, 2023 08:30 PM2023-04-13T20:30:59+5:302023-04-13T20:32:47+5:30

नई इकाई 169 एकड़ में फैली है और सभी चरण पूरे होने के बाद भविष्य में इसमें सालाना 12 करोड़ स्मार्टफोन बनाए जाने की क्षमता होगी।

Greater Noida Vivo will invest Rs 1100 crore production expected start beginning of 2024, 12 crore smartphones will be made annually thousands of jobs made in india | ग्रेटर नोएडाः वीवो 1100 करोड़ रुपये का और निवेश करेगी, 2024 की शुरुआत तक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद, सालाना 12 करोड़ स्मार्टफोन बनेंगे, हजारों नौकरी

पहले चरण में 3,500 करोड़ रुपये का लक्ष्य पूरा कर लेगी।

Highlightsकंपनी की मौजूदा विनिर्माण इकाई भी ग्रेटर नोएडा में ही है।भारत में बिका कंपनी का हर स्मार्टफोन ‘मेड इन इंडिया’ है।पहले चरण में 3,500 करोड़ रुपये का लक्ष्य पूरा कर लेगी।

नई दिल्लीः स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी वीवो ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह देश में अपनी विनिर्माण क्षमता बढ़ाने के लिए इस साल के अंत तक 1,100 करोड़ रुपये का और निवेश करेगी। कंपनी ने कहा कि इसके तहत ग्रेटर नोएडा में तैयार हो रही इकाई में 2024 की शुरुआत तक उत्पादन शुरू हो जाएगा। हजारों नए लोग नौकरी करेंगे।

वीवो इंडिया ने कहा कि वह 2023 में ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन की 10 लाख से ज्यादा इकाइयों का निर्यात करने की दिशा में सही चल रही है। उसने 2022 में अपने ‘मेड इन इंडिया’ स्मार्टफोन की पहली खेप थाईलैंड और सऊदी अरब भेजी थी। कंपनी अपनी 7,500 करोड़ रुपये की प्रस्तावित निवेश योजना के तौर पर 2023 के अंत तक पहले चरण में 3,500 करोड़ रुपये का लक्ष्य पूरा कर लेगी।

वीवो ने एक विज्ञप्ति में कहा, “वीवो इंडिया पहले ही 2,400 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है और विनिर्माण क्षमता बढ़ाने व भारत को वैश्विक निर्यात केंद्र बनाने के सरकार के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में सहयोग करने के लिए 2023 के अंत तक 1,100 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी।”

कंपनी ने अपनी इंडिया इम्पैक्ट रिपोर्ट के दूसरे संस्करण को जारी कर दिया है। वीवो की ग्रेटर नोएडा स्थित नई विनिर्माण इकाई में उत्पादन 2024 की शुरुआत तक शुरू हो जाएगा। इसमें अभी अनिवार्य प्रशासनिक मंजूरियां मिलनी बाकी हैं।

नई इकाई 169 एकड़ में फैली है और सभी चरण पूरे होने के बाद भविष्य में इसमें सालाना 12 करोड़ स्मार्टफोन बनाए जाने की क्षमता होगी। कंपनी की मौजूदा विनिर्माण इकाई भी ग्रेटर नोएडा में ही है। विज्ञप्ति के अनुसार, भारत में बिका कंपनी का हर स्मार्टफोन ‘मेड इन इंडिया’ है।

Web Title: Greater Noida Vivo will invest Rs 1100 crore production expected start beginning of 2024, 12 crore smartphones will be made annually thousands of jobs made in india

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे