ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने हरिकृष्ण अग्रवाल को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

By भाषा | Updated: September 4, 2021 13:30 IST2021-09-04T13:30:08+5:302021-09-04T13:30:08+5:30

Grasim Industries appoints Harikrishna Agarwal as Managing Director | ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने हरिकृष्ण अग्रवाल को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने हरिकृष्ण अग्रवाल को प्रबंध निदेशक नियुक्त किया

आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने हरिकृष्ण अग्रवाल को एक दिसंबर, 2021 से अपना प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त करने की घोषणा की है। कंपनी ने निवर्तमान प्रबंध निदेशक दिलीप गौड़ के कार्यकाल पूरा होने से पहले सेवानिवृत्ति के अनुरोध को स्वीकार करने के बाद अग्रवाल की नियुक्ति की घोषणा की है। कंपनी के निदेशक मंडल ने एक सितंबर, 2021 को हुई अपनी बैठक में गौड़ के अनुरोध को स्वीकार कर लिया था। ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने एक नियामकीय सूचना में कहा, "30 नवंबर, 2021 को कामकाज के घंटों की समाप्ति पर कंपनी के प्रबंध निदेशक और निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में गौड़ की सेवा समाप्त हो जाएगी।" इससे पहले इस साल फरवरी में निदेशक मंडल ने एक अप्रैल, 2021 से एक वर्ष की अवधि के लिए प्रबंध निदेशक के रूप में गौड़ की पुनर्नियुक्ति को मंजूरी दी थी। गौड़ हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड में 24 साल बिताने के बाद 2004 में आदित्य बिड़ला समूह (एबीजी) में शामिल हुए थे। वहीं अग्रवाल करीब चार दशकों से एबीजी में काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने समूह में विभिन्न भूमिकाओं में काम किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Grasim Industries appoints Harikrishna Agarwal as Managing Director

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Grasim Industries