सरकार ने 300 स्टार्ट-अप को समर्थन के लिए कार्यक्रम ‘समृद्ध’ शुरू किया, 100 यूनिकॉर्न का लक्ष्य

By भाषा | Updated: August 25, 2021 17:50 IST2021-08-25T17:50:28+5:302021-08-25T17:50:28+5:30

Govt launches program 'Samridh' to support 300 start-ups, target 100 unicorns | सरकार ने 300 स्टार्ट-अप को समर्थन के लिए कार्यक्रम ‘समृद्ध’ शुरू किया, 100 यूनिकॉर्न का लक्ष्य

सरकार ने 300 स्टार्ट-अप को समर्थन के लिए कार्यक्रम ‘समृद्ध’ शुरू किया, 100 यूनिकॉर्न का लक्ष्य

सरकार ने बुधवार को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) क्षेत्र की 100 स्टार्ट-अप कंपनियों को समर्थन के लिए एक कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके तहत सरकार का लक्ष्य 100 यूनिकॉर्न तैयार करना है। यूनिकॉर्न से तात्पर्य ऐसे स्टार्टअप से है जिसका बाजार मूल्यांकन एक अरब डॉलर तक पहुंच गया। इस कार्यक्रम के तहत स्टार्ट-अप इकाइयों को शुरुआती पूंजी, संरक्षण और बाजार पहुंच उपलब्ध कराई जाएगी। इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय में विशेष सचिव ज्योति अरोड़ा ने कहा कि उत्पाद नवोन्मेषण, विकास एवं वृद्धि के लिए मेइटी के स्टार्टअप एक्सेलेटर की अवधारणा (समृद्ध) का विकास सिलिकन वैली के एक्सेलेटर वाईकॉम्बिनेटर की तर्ज पर किया गया है। आईटी एवं दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि उन्होंने पूर्व में 20 स्टार्ट-अप इकाइयों को संरक्षण दिया था। वह इनकी संरक्षण जरूरतों को समझते हैं। इन इकाइयों को ऐसे समय सबसे अधिक संरक्षण की जरूरत होती है जबकि उनके विचार को उत्पाद में बदला जाता है। उन्होंने कहा कि स्टार्ट-अप के लिए कोष की कमी कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। वैष्णव ने कहा, ‘‘विचार को वास्तविक उत्पाद में बदलने में कमी या कौशल के सेट को जुटाने में कमी अधिक बड़ी चुनौतियां हैं। समृद्ध कार्यक्रम के तहत मेइटी चुनी गई स्टार्ट-अप कंपनियों को 40 लाख रुपये की शुरुआती पूंजी तथा छह माह तक संरक्षण उपलब्ध कराएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Govt launches program 'Samridh' to support 300 start-ups, target 100 unicorns

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Information Technology