लाइव न्यूज़ :

सरकार कुछ क्षेत्रों के लिये हरित हाइड्रोजन खरीद अनिवार्य करेगी: आर के सिंह

By भाषा | Updated: June 22, 2021 21:42 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 22 जून बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने मंगलवार को कहा कि कुछ क्षेत्रों के लिये हरित हाइड्रोजन की खरीद को अनिवार्य किया जाएगा। यह उसी प्रकार से होगा, जैसा कि अक्षय ऊर्जा के मामले में नवीकरणीय ऊर्जा खरीद दायित्व (आरपीओ) के अंतर्गत होता है।

निजी क्षेत्र से जुड़े उर्वरकों/रिफाइनरियों के लिए हाइड्रोजन खरीद को अनिवार्य किया जाएगा।

आरपीओ के तहत वितरण कंपनियों और बड़े ग्राहकों के लिये शर्त है कि वे कुल बिजली खपत का एक हिस्सा नवीकरणीय स्रोतों से प्राप्त करें। वे आरपीओ नियमों का पालन करने के लिये नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादकों से आरई (नवीकरणीय ऊर्जा) प्रमाण-पत्र भी खरीद सकते हैं।

सिंह ने ऊर्जा पर संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय वार्ता, 2021 का विषय ‘ऊर्जा परिवर्तन के लिए वैश्विक चैंपियन के रूप में भारत की भूमिका’ पर जानकारी देते हुए वीडियो कांफ्रेन्स के जरिये संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘हरित हाइड्रोजन की खरीद को कुछ क्षेत्रों के लिये अनिवार्य किया जाएगा। इससे इस हरित ऊर्जा की बिक्री सुनिश्चित होगी।’’

मंत्री ने कहा, ‘‘हम आरपीओ की तरह हरित हाइड्रोजन खरीद दायित्व को लागू करने जा रहे हैं।’’

बाद में, बिजली सचिव आलोक कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘भारत ने प्रतिस्पर्धी तरीके से हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिये महत्वकांक्षी राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन शुरू किया है। इसके तहत निजी क्षेत्र से जुड़े उर्वरकों / रिफाइनरियों के लिए हरित हाइड्रोजन की खरीद अनिवार्य होगी।’’

मंत्री ने राज्यों द्वारा आरपीओ लक्ष्यों को हासिल करने में कमी पर निराशा भी व्यक्त की।

उन्होंने कहा, ‘‘ज्यादातर राज्यों ने अपने आरपीओ के लक्ष्य को पूरा नहीं किया। वर्ष 2030 तक बिजली उत्पादन की कुल स्थापित क्षमता 8,21,000 मेगावाट होगी। इसमें 4,50,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता होगी। इसीलिए राज्यों के लिये जरूरी है कि वे आरपीओ को पूरा करें।’’

सिंह ने कहा कि आरपीओ लक्ष्य को पूरा नहीं करने पर राज्यों के जुर्माने का प्रावधान होगा।

हरित हाइड्रोजन के उच्च और अव्यवहारिक मूल्य के बारे में उन्होंने कहा कि बिक्री और उत्पादन मात्रा बढ़ने के साथ कीमत नीचे आएगी जैसा कि हमने सौर और पवन ऊर्जा के मामले में देखा है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर में नीलामी के दौरान सौर के मामले में शुल्क दर 2 रुपये यूनिट से नीचे तक आ गयी थी।

देश में सौर उपकरण के विनिर्माण के बारे में मंत्री ने कहा कि सरकार इसे बढ़ावा दे रही है और दिसंबर 2022 तक 70,000 मेगावाट विनिर्माण क्षमता होगी।

वर्ष 2022 तक 1,75,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन क्षमता हासिल करने के महत्वकांक्षी लक्ष्य के बारे में सिंह ने स्वीकार किया कि कोविड-19 महामारी और उसकी रोकथाम के लिये लगाये गये ‘लॉकडाउन’ तथा अन्य पाबंदियों से देश में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिये समयसीमा बढ़ानी पड़ी है। हमें बोलियों को आगे बढ़ाना पड़ा है। ‘लॉकडाउन’ के कारण कुछ बाधाएं उत्पन्न हुई हैं।’’

संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी गयी जानकारी के अनुसार देश में 1,41,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता (बड़ी पनबिजली परियोजनाएं समेत) स्थापित हो चुकी हैं। जबकि 80,000 मेगावाट क्रियान्वयन और निविदा के विभिन्न चरणों में हैं।

ऊर्जा पर संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय वार्ता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत की ऊर्जा पहुंच और ऊर्जा बदलाव के क्षेत्र में जो प्रगति है, उसमें कई चीजें सीखने को हैं। यह दूसरे देशों को उनके ऊर्जा लक्ष्यों को आगे बढ़ाने तथा कारगर जलवायु परिवर्तन पर कार्य शुरु करने में लाभ दे सकती हैं।

मंत्रालय के बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि ऊर्जा पर संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीय वार्ता भारत को पूरे विश्व के साथ अपने अनुभवों को साझा करने का अवसर प्रदान करती है।

सिंह ने कहा, ‘‘सभी के लिए किफायती, विश्वसनीय, टिकाऊ और आधुनिक ऊर्जा (सतत विकास लक्ष्य -एसडीजी-7) तक पहुंच सुनिश्चित करने के वैश्विक लक्ष्य के लिए लगभग दस वर्ष बचे हैं इसलिए मजबूत राजनीतिक प्रतिबद्धताओं और ऊर्जा पहुंच के विस्तार, नवीकरणीय ऊर्जा को प्रोत्साहित करने तथा ऊर्जा दक्षता बढ़ाने के नवोन्मेषी उपायों की आवश्यकता है।’’

मंत्री ने अन्य सभी देशों, खासकर पहले लाभ उठा चुके देशों से कहा कि वे वैश्विक ऊर्जा में बदलाव का समर्थन करने के लिए महत्वाकांक्षी रूप से काम करें जो उचित, समावेशी और न्यायसंगत है।

सिंह ने बताया कि भारत सौर, पवन और जैव ऊर्जा,भंडारण प्रणाली, हरित हाइड्रोजन तथा अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय सहयोग पर ध्यान केंद्रित करके 2030 तक 4,50,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के अपने लक्ष्य के आधार पर आगे बढ़ते हुए अपनी ‘ऊर्जा कॉमपैक्ट’ को अंतिम रूप देगा।

उन्होंने भारत द्वारा तैयार की जा रही ‘ऊर्जा कॉमपैक्ट’ की प्रकृति का विवरण दिया। ऊर्जा पर उच्च स्तरीय वार्ता के एक प्रमुख परिणामों में ‘ऊर्जा कॉमपैक्ट’ होगा।

‘ऊर्जा कॉमपैक्ट’ सदस्य देशों तथा कंपनियों, क्षेत्रीय / स्थानीय सरकारें ,गैर-सरकारी संगठनों आदि गैर-राज्य क्षेत्रों की स्वैच्छिक प्रतिबद्धताएं हैं।

सिंह ने न्यूयार्क में सितंबर 2021 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव द्वारा वार्ता आयोजित किए जाने का स्वागत किया।

सितंबर में वार्ता के लिए तैयारी प्रक्रिया के हिस्से के रूप में भारत कुछ प्रमुख कार्यक्रम आयोजन कर रहा है। इसमें अन्य कार्यक्रमों के अलावा 23 जून 2021 को ऊर्जा बदलाव को लेकर अन्य प्रमुख देशों के साथ मंत्री स्तरीय विषय संबंधी मंच की सह-मेजबानी शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतलोकसभा में पास हुआ 'जी राम जी' बिल, शिवराज चौहाने बोले- "कांग्रेस ने बापू के आदर्शों को खत्म कर दिया"

बिहारबिहार: गृहमंत्री सम्राट चौधरी के चेतावनी के बावजूद अपराधियों का हौसला नहीं हो रहा है पस्त, अब डालने लगे हैं मंदिर में भी डाका

कारोबारGold Rate Today: आज का सोने का रेट, जानें 18 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

भारतMaharashtra: बॉम्बे हाईकोर्ट में बम की धमकी से हड़कंप, मुंबई के बांद्रा और एस्प्लेनेड कोर्ट खाली कराए गए

कारोबारनए साल के आने से पहले निपटा लें ये काम, नहीं तो भरना होगा बड़ा जुर्माना

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारNPS Withdrawal Rule: एनपीएस खाताधारकों के लिए खुशखबरी; कैश विड्रॉल की लिमिट बढ़ी, साथ ही लोन की सुविधा मिलेगी

कारोबारShare Market Today: गिरावट से उभर नहीं पा रहे सेंसेक्स और निफ्टी, हफ्ते के चौथे दिन भी लुढ़का

कारोबारDollar vs Rupee: सीमित दायरे में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.32 प्रति डॉलर पर पहुंचा

कारोबारPetrol-Diesel Price Today: 18 दिसंबर की सुबह चेक करें ईंधन के ताजा दाम, जानें जेब पर कितना पड़ेगा असर

कारोबारBank Holiday: आज से लेकर अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जानिए RBI ने क्यों दी लंबी छुट्टी