सेल की 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, बृहस्पतिवार से खुलेगी बिक्री पेशकश

By भाषा | Updated: January 13, 2021 21:58 IST2021-01-13T21:58:28+5:302021-01-13T21:58:28+5:30

Government to sell 10% stake in SAIL, to open sale offer from Thursday | सेल की 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, बृहस्पतिवार से खुलेगी बिक्री पेशकश

सेल की 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचेगी सरकार, बृहस्पतिवार से खुलेगी बिक्री पेशकश

नयी दिल्ली, 13 जनवरी सरकार ने बुधवार को कहा कि वह सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात निर्माता कंपनी सेल में 10 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी बेचने जा रही है। इसके लिये शेयर बाजार में बिक्री की पेशकश (ओएफएस) बृहस्पतिवार को खुलेगी।

निवेश एवं लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्वीट किया, ‘‘गैर खुदरा निवेशकों के लिये सेल की बिक्री पेशकश बृहस्पतिवार (14 जनवरी) को खुलेगी। खुदरा निवेशकों के लिये यह 15 जनवरी को खुलेगी। सरकार 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी तथा पांच प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने का विकल्प खुला रहेगा।’’

अभी सेल में सरकार की 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सरकार ने दिसंबर 2014 में सेल की पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की थी।

सेल की बिक्री पेशकश के लिये आधार दर 64 रुपये प्रति शेयर तय की गयी है। इससे सरकार को 2,664 करोड़ रुपये की पूंजी जुटने की उम्मीद है।

इससे सरकार को चालू वित्त वर्ष में 2.1 लाख करोड़ रुपये के विनिवेश के लक्ष्य की दूरी कम करने में कुछ मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government to sell 10% stake in SAIL, to open sale offer from Thursday

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे