गेहूं की सरकारी खरीद 232.5 लाख टन के करीब

By भाषा | Updated: April 27, 2021 22:53 IST2021-04-27T22:53:35+5:302021-04-27T22:53:35+5:30

Government procurement of wheat close to 232.5 lakh tonnes | गेहूं की सरकारी खरीद 232.5 लाख टन के करीब

गेहूं की सरकारी खरीद 232.5 लाख टन के करीब

नयी दिल्ली , 27 अप्रैल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के चालू मौसम में अब तक सरकारी एजेंसियों द्वारा 43,916.20 करोड़ रुपये के 232.49 लाख टन गेहूं की खरीद की गई है। सरकार ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए कहा कि इससे 22,20,665 किसान लाभान्वित हो चुके हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि रबी विपणन सत्र 2021-22 के लिए हाल ही में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, गुजरात तथा जम्मू और कश्मीर राज्यों में गेहूं की खरीद शुरू हुई है।

विज्ञप्ति के अनुसार 26 अप्रैल तक के आंकड़ों के अनुसार एमएसपी पर कुल 232.49 लाख टन गेहूं खरीदा गया था।

इसी तरह खरीफ 2020-21 के धान की सरकारी खरीद के तहत 710.53 लाख टन से अधिक धान क्रय किया जा चुका है। इसमें खरीफ फसल का 702.24 लाख टन और रबी फसल का 8.29 लाख टन धान शामिल है। पिछले वर्ष की इसी समान अवधि में 646.36 लाख टन धान खरीदा गया था।

सरकार के अनुसार मौजूदा खरीफ विपणन सत्र में लगभग 106.35 लाख किसानों को पहले ही एमएसपी मूल्य पर 1,34,148.29 करोड़ रुपये का भुगतान करके खरीद से लाभान्वित किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government procurement of wheat close to 232.5 lakh tonnes

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे