सरकार की सार्वजनिक परिवहन, लॉजिस्टिक को पूरी तरह से स्वच्छ ऊर्जा चालित बनाने की योजना: गडकरी

By भाषा | Updated: July 15, 2021 22:22 IST2021-07-15T22:22:59+5:302021-07-15T22:22:59+5:30

Government plans to make public transport, logistics completely clean energy driven: Gadkari | सरकार की सार्वजनिक परिवहन, लॉजिस्टिक को पूरी तरह से स्वच्छ ऊर्जा चालित बनाने की योजना: गडकरी

सरकार की सार्वजनिक परिवहन, लॉजिस्टिक को पूरी तरह से स्वच्छ ऊर्जा चालित बनाने की योजना: गडकरी

नयी दिल्ली, 15 जुलाई केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार ने सार्वजनिक परिवहन और माल ढुलाई वाहनों (लॉजिस्टिक) को 100 प्रतिशत स्वच्छ ऊर्जा पर आधारित करने की योजना बनायी है। उन्होंने यह भी कहा कि देश ने पिछले एक दशक में हरित ऊर्जा की पहुंच में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है।

उद्योग मंडल सीआईआई के ‘ऑनलाइन’ आयोजित कर्यक्रम को संबोधित करते हुए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि भारत 2022 तक 1,75,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य हासिल करने की ओर बढ़ रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले एक दशक में, भारत ने अक्षय ऊर्जा के एकीकरण को बढ़ाते हुए हरित ऊर्जा पहुंच में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है ... हमने सार्वजनिक परिवहन और माल ढुलाई वाहनों को 100 प्रतिशत हरित और स्वच्छ ऊर्जा स्रोत से चलाने की योजना बनाई है।’’

गडकरी ने कहा कि देश फिलहाल नवीकरणीय ऊर्जा की स्थापित क्षमता के मामले में 5वें स्थान पर है। सरकार की अनुकूल नीतियों और पहलों के साथ, भारत 2030 तक 4,50,000 मेगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता के लक्ष्य को भी पार कर जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत तेजी से आवाजाही के वैकल्पिक साधनों को विकसित कर रहा है। इसमें रोपवे, केबल कार फुनिक्युलर रेल (केबल रेलवे) आदि शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government plans to make public transport, logistics completely clean energy driven: Gadkari

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे