सरकार ने वर्ष 2021-22 में 433.24 लाख टन गेहूं की रिकॉर्ड खरीद की

By भाषा | Updated: July 5, 2021 21:44 IST2021-07-05T21:44:12+5:302021-07-05T21:44:12+5:30

Government made record procurement of 433.24 lakh tonnes of wheat in the year 2021-22 | सरकार ने वर्ष 2021-22 में 433.24 लाख टन गेहूं की रिकॉर्ड खरीद की

सरकार ने वर्ष 2021-22 में 433.24 लाख टन गेहूं की रिकॉर्ड खरीद की

नयी दिल्ली, पांच जुलाई केंद्र ने सोमवार को कहा कि उसने चालू 2021-22 रबी विपणन सत्र में अब तक 433.24 लाख टन गेहूं खरीद का रिकॉर्ड बनाया है।

धान खरीद के मामले में भी सरकार ने खरीफ विपणन सत्र 2020-21 (अक्टूबर-सितंबर) में चार जुलाई तक रिकॉर्ड 862.01 लाख टन की खरीद की है।

गेहूं खरीद में पिछला रिकॉर्ड 389.93 लाख टन का था जो खरीद वर्ष 2020-21 सत्र (अप्रैल-मार्च) में बना था।

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) और राज्य एजेंसियां ​​न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न खरीद करती हैं। खाद्य सचिव सुधांशु पांडे ने आभासी ‘मीडिया ब्रीफिंग’ में कहा, ‘‘गेहूं की खरीद समाप्त हो रही है। हमने गेहूं खरीद में पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।’’

एफसीआई के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आतिश चंद्रा ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि रबी विपणन सत्र, 2021-22 में अब तक 433.24 लाख टन गेहूं की खरीद की गई है।

उन्होंने कहा कि पंजाब, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

उन्होंने कहा कि इस खरीद से, पिछले साल के 43.35 लाख के मुकाबले इस साल रिकॉर्ड 49.16 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि एमएसपी का सीधा भुगतान पूरे देश में लागू किया गया था।

चंद्रा ने कहा, ‘‘पूरे भारत में 84,369.19 करोड़ रुपये की अब तक की सबसे बड़ी राशि सीधे किसानों के खातों में स्थानांतरित की गई।’’

एफसीआई अधिकारी ने कहा कि खरीफ विपणन सत्र 2020-21 में चार जुलाई तक खरीदे गये धान खरीद की मात्रा बढ़कर 862.01 लाख टन हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘कुल धान खरीद 900 लाख टन तक पहुंचनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government made record procurement of 433.24 lakh tonnes of wheat in the year 2021-22

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे