सरकार ने ओडिशा के ढेंकनाल में 395 करोड़ रु के आम उपयोगकर्ता पेट्रोलियम प्रतिष्ठान की आधारशिला रखी

By भाषा | Published: August 28, 2021 11:30 PM2021-08-28T23:30:37+5:302021-08-28T23:30:37+5:30

Government lays foundation stone of Rs 395 crore Common User Petroleum Establishment at Dhenkanal, Odisha | सरकार ने ओडिशा के ढेंकनाल में 395 करोड़ रु के आम उपयोगकर्ता पेट्रोलियम प्रतिष्ठान की आधारशिला रखी

सरकार ने ओडिशा के ढेंकनाल में 395 करोड़ रु के आम उपयोगकर्ता पेट्रोलियम प्रतिष्ठान की आधारशिला रखी

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को ओडिशा के ढेंकनाल जिले में 395 करोड़ रुपये के आम उपयोगकर्ता पेट्रोलियम प्रतिष्ठान की आधारशिला रखी। प्रस्तावित परियोजना का निर्माण 50 एकड़ भूमि पर किया जाएगा और इसे 31 अगस्त, 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पेट्रोल, हाई-स्पीड डीजल, एथेनॉल और बायो-डीजल के लिए लगभग 42,000 किलोलीटर की भंडारण क्षमता वाले एक अत्याधुनिक डिपो की योजना बनाई जा रही है। इससे पारादीप बंदरगाह से पेट्रोलियम उत्पादों की परिवहन लागत को कम करने में मदद मिलेगी। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि यह प्रतिष्ठान पश्चिमी ओडिशा के ढेंकनाल, अंगुल, देवगढ़ और क्योंझर जिलों में पेट्रोलियम उत्पादों की बढ़ती मांग को पूरा करेगा, जहां टाटा स्टील, नाल्को, जिंदल इंडिया थर्मल प्लांट और एनटीपीसी जैसी प्रमुख औद्योगिक इकाइयां स्थित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government lays foundation stone of Rs 395 crore Common User Petroleum Establishment at Dhenkanal, Odisha

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे