इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए सरकार उठा रही कई कदम

By भाषा | Updated: December 1, 2020 23:34 IST2020-12-01T23:34:39+5:302020-12-01T23:34:39+5:30

Government is taking many steps to increase the use of Indian languages on the Internet | इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए सरकार उठा रही कई कदम

इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं का इस्तेमाल बढ़ाने के लिए सरकार उठा रही कई कदम

नयी दिल्ली, एक दिसंबर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव अजय प्रकाश साहनी का कहना है कि इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई पहलें शुरू की हैं। इसमें सभी सरकारी वेबसाइटों को भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराना शामिल है।

साहनी ने मंगलवार को उद्योग जगत से ऐसे उपकरण और तकनीकें विकसित करने का आह्वान किया, जो स्थानीय भाषाओं में कंटेंट (सामग्री) की उपलब्धता बढ़ा सकें। कंपनियां इंटरनेट पर भारतीय भाषाओं के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए अभियान चलाएं।

वह उद्योग मंडल फिक्की के ‘भाषांतर’ के तीसरे संस्करण को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘जिन प्रौद्योगिकी, सॉफ्टवेयर इत्यादि को हम अब अंग्रेजी में उपयोग करने के अभ्यस्त हो गए हैं, मेरे हिसाब से उन्हें भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराने के प्रयास हमें जारी रखने चाहिए। कई बहुराष्ट्रीय और वैश्विक कंपनियों के शोध केंद्र भारत में हैं। इस काम में वे अहम भूमिका निभा सकती हैं।’’

सरकार भी सभी सरकारी वेबसाइटों को भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रही है। इसकी शुरुआत केंद्र सरकार की वेबसाइटों से की गयी है।

साहनी ने कहा कि जिस तरह से नयी प्रौद्योगिकी आ रही है, हमारी कोशिश है कि सरकारी खरीद में उसका इस्तेमाल किया जाए। ऐसे में भारतीय भाषाओं में समाधान और सेवाएं देने वालों संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, जिससे इनके इस्तेमाल की लोकप्रियता बढ़े। सरकार की कोशिश इसके लिए सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जेम) पर पूरी एक श्रेणी तैयार करने की भी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government is taking many steps to increase the use of Indian languages on the Internet

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे