सरकार ने आईएल एंड एफएस के अध्यक्ष के रूप में उदय कोटक का कार्यकाल छह महीने बढ़ाया

By भाषा | Updated: September 22, 2021 19:44 IST2021-09-22T19:44:21+5:302021-09-22T19:44:21+5:30

Government extends Uday Kotak's tenure as chairman of IL&FS by six months | सरकार ने आईएल एंड एफएस के अध्यक्ष के रूप में उदय कोटक का कार्यकाल छह महीने बढ़ाया

सरकार ने आईएल एंड एफएस के अध्यक्ष के रूप में उदय कोटक का कार्यकाल छह महीने बढ़ाया

नयी दिल्ली 22 सितंबर सरकार ने बुधवार को कर्ज में डूबे आईएल एंड एफएस समूह के गैर-कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में उदय कोटक का कार्यकाल और छह महीने के लिए बढ़ा दिया।

सरकार ने एक गजट अधिसूचना जारी कर कोटक का कार्यकाल दो अप्रैल, 2022 तक बढ़ा दिया है। वह निजी क्षेत्र के बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी हैं।

पिछले साल सरकार ने उनका कार्यकाल 12 महीने बढ़ाकर दो अक्टूबर, 2021 कर दिया था, जिसे अब और छह महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। बढ़ा हुआ कार्यकाल 3 अक्टूबर 2021 से शुरू होगा।

बैंकिंग विनियमन अधिनियम, 1949 के अनुसार किसी भी बैंक का प्रबंधन ऐसे किसी व्यक्ति द्वारा नहीं किया जा सकता, जो किसी अन्य कंपनी का निदेशक है। आरबीआई की सहमति से हालांकि उसे तीन महीने या नौ महीने के लिए अस्थायी छूट दी जा सकती है।

कोटक को सरकार ने 2018 में ऋणदाता बोर्ड के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया था, ताकि वह सरकार द्वारा बोर्ड को संभालने में दिक्कतों और कंपनी को कठिनाइयों से बाहर निकालने में मदद कर सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government extends Uday Kotak's tenure as chairman of IL&FS by six months

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे