हथकरघा उत्पादन, निर्यात को बढ़ावा देने के उपाय सुझाने के लिए सरकार ने समिति बनाई

By भाषा | Published: August 20, 2021 11:46 PM2021-08-20T23:46:36+5:302021-08-20T23:46:36+5:30

Government constitutes committee to suggest measures to promote handloom production, exports | हथकरघा उत्पादन, निर्यात को बढ़ावा देने के उपाय सुझाने के लिए सरकार ने समिति बनाई

हथकरघा उत्पादन, निर्यात को बढ़ावा देने के उपाय सुझाने के लिए सरकार ने समिति बनाई

सरकार ने तीन साल की अवधि में हथकरघा के उत्पादन को दोगुना और निर्यात को चौगुना करने के लिए शुक्रवार को आठ सदस्यीय समिति का गठन किया। समिति इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए एक कार्य योजना का सुझाव देगी। फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया (एफडीसीआई) के चेयरमैन सुनील सेठी की अध्यक्षता में इस समिति का गठन किया है। समिति को 45 दिनों के भीतर अपनी अंतिम रिपोर्ट सौंपनी होगी। कपड़ा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यह समिति उत्पादन को दोगुना करने और हथकरघा उत्पादों की गुणवत्ता में सुधार के लिए रणनीति और नीतिगत ढांचे को लेकर सुझाव देगी। मंत्रालय ने कहा, ‘‘समिति अपनी प्रारंभिक सिफारिशें 30 दिनों के भीतर और अंतिम रिपोर्ट समिति के गठन के दिन से 45 दिनों के भीतर प्रस्तुत करेगी।’’ कपड़ा मंत्री पीयूष गोयल ने हाल ही में कहा था कि हथकरघा उत्पादन को तीन वर्ष में लगभग 60,000 करोड़ रुपये के मौजूदा स्तर से दोगुना करने की जरूरत है, और निर्यात 2,500 करोड़ रुपये से 10,000 करोड़ रुपये तक पहुंचना चाहिए। इस समिति में एनआईएफटी के प्रोफेसर सुधा ढींगरा, स्वतंत्र लेखक शेफाली वैद्य, मैसर्स सौदामिनी हैंडलूम्स के मालिक अनगा गाइसस, फैशन डिजाइनर अनगा गाइसस, मैसर्स एसकेए एडवाइजर्स प्रा. लि के प्रबंध निदेशक सुनील अलघ, मेसर्स पैराडाइम इंटरनेशनल के, के.एन. प्रभु और साइंस इंजीनियरिंग एंड साइंस इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजिकल अपलिफ्टमेंट फाउंडेशन के चेयरमैन हेतल आर मेहता शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Government constitutes committee to suggest measures to promote handloom production, exports

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे