गोल्डमैन सैक्स का लाभ तीसरी तिमाही में 60 प्रतिशत उछलकर 5.28 अरब डॉलर पर
By भाषा | Updated: October 15, 2021 22:27 IST2021-10-15T22:27:08+5:302021-10-15T22:27:08+5:30

गोल्डमैन सैक्स का लाभ तीसरी तिमाही में 60 प्रतिशत उछलकर 5.28 अरब डॉलर पर
न्यूयॉर्क, 15 अक्टूबर (एपी) वित्तीय सेवा कंपनी गोल्डमैन सैक्स के मुनाफे में चालू वर्ष की तीसरी तिमाही में 60 फीसदी का उछाल आया है।
न्यूयॉर्क स्थित कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसने तीसरी तिमाही में 5.28 अरब डॉलर का मुनाफा कमाया है। प्रति शेयर यह 14.93 डॉलर है। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी ने 3.23 अरब डॉलर लाभ कमाया था जो 8.98 डॉलर प्रति शेयर के बराबर था।
कंपनी का यह परिणाम विश्लेषकों के अनुमान से बेहतर है। विश्लेषकों ने 10.10 डॉलर प्रति शेयर लाभ का अनुमान जताया था।
लाभ में वृद्धि का कारण गोल्डमैन के परामर्श और निवेश बैंकिंग व्यवसाय का बेहतर प्रदर्शन है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।