Gold Rates: सोना हुआ सस्ता, चांदी में 800 रुपये की गिरावट, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 18, 2024 20:14 IST2024-09-18T20:14:20+5:302024-09-18T20:14:20+5:30

Gold Silver Price Today 18 September 2024: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से पहले अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के रुख के बीच बुधवार को एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में तेजी जारी रही और यह 170 रुपये उछलकर 73,264 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में अक्टूबर डिलिवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 170 रुपये या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 73,264 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी। मंगलवार को पिछले कारोबारी सत्र में यह एक्सचेंज पर 73,094 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Gold Silver Price Today 18 September 2024 gold silver price down in india all cities mumbai delhi chennai and lucknow | Gold Rates: सोना हुआ सस्ता, चांदी में 800 रुपये की गिरावट, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold Rates: सोना हुआ सस्ता, चांदी में 800 रुपये की गिरावट, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold Silver Price Today 18 September 2024: अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर पर निर्णय से पहले अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के रुख के बीच बुधवार को एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में तेजी जारी रही और यह 170 रुपये उछलकर 73,264 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में अक्टूबर डिलिवरी वाले सोने के अनुबंध की कीमत 170 रुपये या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 73,264 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी। मंगलवार को पिछले कारोबारी सत्र में यह एक्सचेंज पर 73,094 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, दिसंबर डिलिवरी वाले चांदी अनुबंध की कीमत बुधवार को 116 रुपये या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 89,024 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में मंगलवार को चांदी 89,140 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें पिछले दिन से 50 रुपये घटकर 74,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं। इस बीच, चांदी की कीमतें 800 रुपये गिरकर 91,300 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं, जबकि पिछले दिन चांदी की कीमतें 92,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थीं।

वैश्विक स्तर पर कॉमेक्स सोना 0.42 प्रतिशत बढ़कर 2,603.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के जिंस प्रमुख हरीश वी ने कहा, ‘‘भू-राजनीतिक तनाव बढ़ने, कमजोर वैश्विक विकास परिदृश्य और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों के बीच मांग में आशावाद के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें अपने सर्वकालिक उच्चस्तर के करीब पहुंच रही हैं।’’ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी की कीमतें मामूली गिरावट के साथ 30.97 डॉलर प्रति औंस पर बोली गईं।

English summary :
Gold Silver Price Today 18 September 2024 gold silver price down in india all cities mumbai delhi chennai and lucknow


Web Title: Gold Silver Price Today 18 September 2024 gold silver price down in india all cities mumbai delhi chennai and lucknow

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे