Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में भारी गिरावट, जानें गोल्ड और सिल्वर का भाव
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 4, 2023 19:09 IST2023-10-04T19:09:01+5:302023-10-04T19:09:01+5:30

Gold Silver Price Today: सोने की कीमतों में भारी गिरावट, जानें गोल्ड और सिल्वर का भाव
कमजोर वैश्विक रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 50 रुपये की गिरावट के साथ 57,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 57,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 500 रुपये लुढ़ककर 71,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,822 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी की कीमत 21.09 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रही।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा कि मजबूत अमेरिकी वृहत आर्थिक आंकड़े और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में उछाल के साथ जिंस बाजार में हाजिर सोना लगभग सात महीने के अपने सबसे निचले स्तर पर रहा।


