दिवाली पर इस साल सोने की कीमतों में तेजी, व्यापारियों में भारी उत्साह, दिवाली पर है भारी बिक्री की उम्मीद

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 23, 2022 11:08 AM2022-10-23T11:08:22+5:302022-10-23T11:18:50+5:30

सर्राफा कारोबारियों को उम्मीद है कि शनिवार को बीते धनतेरस की तरह रविवार को भी सोने और चांदी की खरीदारी में तेजी बनी रहेगी।

Gold prices rise this year on Diwali, there is a lot of enthusiasm among traders, heavy sales are expected on Diwali | दिवाली पर इस साल सोने की कीमतों में तेजी, व्यापारियों में भारी उत्साह, दिवाली पर है भारी बिक्री की उम्मीद

फाइल फोटो

Highlightsधनतेरस पर खरीदारों ने सोने और चांदी की खरीदारी की है, उससे सर्राफा बाजार में काफी रौनक हैदिल्ली में धनतेरस के दिन सोने की कीमत 50,139 रुपये प्रति दस ग्राम (बिना टैक्स के) रहीवहीं पिछले धनतेरस की बात करें तो दस ग्राम सोना 47,644 रुपये के भाव पर बिका था

दिल्ली: दीपावली से पहले धनतेरस के दिन शनिवार को बाजार में सोने की खरीदारी ने जो तेजी पकड़ी, उसे व्यापारियों के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है। धनतेरस के दिन खरीदारों ने सोने और चांदी की जिस तरह से खरीदारी की है, उससे बाजारों को मजबूती मिलने की संभावना जताई जा रही है।

व्यापारियों को उम्मीद है कि शनिवार की तरह रविवार को भी सोने और चांदी की खरीदारी में तेजी बनी रहेगी। सर्राफा बाजार में ग्राहकों की लगी लंबी लाइन से व्यापारियों में उत्साह का संचार बना हुआ है।

सर्राफा कारोबारियों का अनुमान है कि शनिवार के बाद रविवार को भी ग्राहकों की आमद बाजार में होगी और सोने-चांदी की मांग और और तेजी आयेगी। व्यापारियों के मुताबिक इस धनतेरस पर होने वाली बिक्री बीते साल की तुलना में 20 फीसद अधिक रह सकती है।

देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर सोने की कीमत 50,139 रुपये प्रति दस ग्राम (बिना टैक्स के) रही। जबकि पिछले धनतेरस की बात करें तो दस ग्राम सोना 47,644 रुपये के भाव पर बिका था। अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के अध्यक्ष आशीष पेठे ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, "दिन की शुरुआत से ही बाजार में ग्राहकों की अच्छी आमद रही। इस साल धनतेरस सप्ताह के आखिर में मनाया जा रहा है, इसलिए व्यापारियों को उम्मीद है कि बाजार में खरीदारी में तेजी बनी रहेगी।"

इसके साथ ही आशीष पेठे ने यह भी कहा, "कीमत के लिहाज से इस साल पांच से दस फीसद तक वृद्धि रह सकती है क्योंकि 2021 की तुलना में सोने के दाम भी पांच फीसद अधिक हैं।"

ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल के उपाध्यक्ष सैयम मेहरा ने सोने और चांदी की बिकवाली पर कहा कि मुंबई के जावेरी बाजार में ग्राहकों की भारी तादात से उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल की दिवाली में सोने और चांदी की बिक्री पिछले साल की तुलना में और मजबूत रहेगी।

वहीं कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (सीएआईटी) ने इस संबंध में शनिवार को कहा कि सप्ताह के अंत में धनतेरस पड़ने के कारण सोने और चांदी के लगभग 40,000 करोड़ रुपये के कारोबार होने की उम्मीद की जा रही है।

Web Title: Gold prices rise this year on Diwali, there is a lot of enthusiasm among traders, heavy sales are expected on Diwali

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे