दिल्ली में सोना हुआ सस्ता, लेकिन चांदी के बढ़ गए दाम 

By भाषा | Published: August 9, 2018 03:04 PM2018-08-09T15:04:00+5:302018-08-09T15:04:00+5:30

बाजार सूत्रों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के बीच खुदरा विक्रेताओं और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से सोने के भाव में गिरावट आई।

gold price down and silver price hike on 9th august | दिल्ली में सोना हुआ सस्ता, लेकिन चांदी के बढ़ गए दाम 

दिल्ली में सोना हुआ सस्ता, लेकिन चांदी के बढ़ गए दाम 

नई दिल्ली, 09 अगस्तः कमजोर वैश्विक रुख और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 5 रुपये गिरकर 30,560 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। हालांकि, सिक्का निर्माताओं और औद्योगिक इकाइयों की छिटपुट पूछचपरख से चांदी 55 रुपये सुधर कर 38,970 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कमजोर वैश्विक रुख के बीच खुदरा विक्रेताओं और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की सुस्त मांग से सोने के भाव में गिरावट आई।  वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.20 प्रतिशत गिरकर 1,211.10 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि चांदी 0.29 प्रतिशत गिरकर 15.36 डॉलर प्रति औंस रही। 

राष्ट्रीय राजधानी में, 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 5-5 रुपये गिरकर 30,560 रुपये और 30,410 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। कल सोना 20 रुपये गिरा था। हालांकि, आठ ग्राम वाली गिन्नी 24,600 रुपये प्रति इकाई पर ही टिकी रही। 

वहीं, दूसरी ओर चांदी हाजिर 55 रुपये सुधर कर 38,970 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी मामूली रूप से चढ़कर 38,020 प्रति किलोग्राम हो गयी। हालांकि, चांदी सिक्का लिवाल और बिकवाल क्रमश: 73,000 रुपये और 74,000 रुपये प्रति सैकड़ा के पूर्वस्तर पर रहे। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: gold price down and silver price hike on 9th august

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे