बीते सप्ताह से सोना के भाव में आई 90 रुपये की नरमी, चांदी भी 600 रुपये सस्ता हुआ

By भाषा | Published: December 23, 2018 11:56 AM2018-12-23T11:56:37+5:302018-12-23T11:56:37+5:30

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की सप्ताह के दौरान कमजोर शुरुआत हुई। सप्ताहांत में ये कीमतें 90 - 90 रुपये की गिरावट दर्शाती क्रमश: 32,100 रुपये और 31,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं।

Gold price cuts 90 rupees and Silver price 600 rupees from last week | बीते सप्ताह से सोना के भाव में आई 90 रुपये की नरमी, चांदी भी 600 रुपये सस्ता हुआ

बीते सप्ताह से सोना के भाव में आई 90 रुपये की नरमी, चांदी भी 600 रुपये सस्ता हुआ

कमजोर वैश्विक संकेतों और स्थानीय आभूषण कारोबारियों की मांग घटने से बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 90 रुपये की हानि के साथ 32,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गयी।

इसी प्रकार औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के कम उठाव के कारण चांदी का भाव भी 600 रुपये की गिरावट के साथ 37,800 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया।

बाजार सूत्रों ने सोने की कीमत में गिरावट आने का कारण विदेशों में मंदी के रुख के बीच स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सुस्त मांग को बताया।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में 0.33 प्रतिशत की हानि दर्शाता 1,256.20 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी का भाव 1.02 प्रतिशत की हानि के साथ 14.69 डॉलर प्रति ट्राय औंस रह गया।

राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की सप्ताह के दौरान कमजोर शुरुआत हुई। सप्ताहांत में ये कीमतें 90 - 90 रुपये की गिरावट दर्शाती क्रमश: 32,100 रुपये और 31,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं।

गिन्नी भी सप्ताहांत में 25,000 रुपये प्रति आठ ग्राम पर अपरिवर्तित रुख दर्शाती बंद हुई।

गिरावट के आम रुख के अनुरूप हाजिर चांदी के भाव सप्ताहांत में 600 रुपये की गिरावट प्रदर्शित करते 37,800 रुपये और चांदी साप्ताहिक डिलिवरी के भाव सप्ताहांत में 798 रुपये की हानि के साथ 37,256 रुपये प्रति किग्रा रह गये। 

चांदी सिक्कों के भाव में सप्ताहांत में स्थिरता रही और ये कीमतें लिवाल 74,000 रुपये और बिकवाल 75,000 रुपये प्रति सैकड़ा पर कायम रहीं।
 

Web Title: Gold price cuts 90 rupees and Silver price 600 rupees from last week

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे