वैश्विश्क बाजारों की सुस्ती से सोना 243 रुपये, चांदी 216 रुपये गिरी

By भाषा | Updated: December 22, 2020 17:03 IST2020-12-22T17:03:52+5:302020-12-22T17:03:52+5:30

Gold fell by Rs 243, silver fell by Rs 216 due to sluggishness in global markets | वैश्विश्क बाजारों की सुस्ती से सोना 243 रुपये, चांदी 216 रुपये गिरी

वैश्विश्क बाजारों की सुस्ती से सोना 243 रुपये, चांदी 216 रुपये गिरी

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर स्थानीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 243 रुपये गिरकर 49,653 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। वैश्विक बाजारों में दोनों किमती धातुओं में गिरावट का रुख रहने का असर यहां भी दिखाई दिया।

इससे पहले सोमवार को सोने का भाव 49,896 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी का भाव भी मंगलवार को 216 रुपये गिरकर 67,177 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। इससे पिछले दिन यह 67,393 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,868 डालर और चांदी 25.70 डालर प्रति ट्राय औंस पर बोले गये।

एचडीएफसी सिक्यूरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘डालर सूचकांक मजबूत होने से सोने के दाम में गिरावट रही।’’

मोतिलाल ओसवाल फाइनेंसिय सविर्सिज के उपाध्यक्ष जिंस (शोध) नवनीत दमानी ने कहा, ‘‘सुबह के कारोबारी सत्र में ऊंचे में बोले जाने के बाद सोने में कुछ बिकवाली का दबाव देखा गया। अमेरिकी कांग्रेस ने लंबे समय से प्रतीक्षा किये जा रहे 900 अरब डालर के कोरोना वायरस सहायता पैकेज को मंजूरी दे दी। इससे सोने को समर्थन मिला लेकिन मजबूत होते डालर से मजबूती का रास्ता बाधित हुआ। इसके साथ ही मुनाफा वसूली की वजह से धारणा प्रभावित हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Gold fell by Rs 243, silver fell by Rs 216 due to sluggishness in global markets

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे