Gold Rate Today:फिर महंगा हुआ सोना, चांदी में भी तेजी, आज का गोल्ड-सिल्वर का रेट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 9, 2024 21:08 IST2024-12-09T21:08:16+5:302024-12-09T21:08:26+5:30

Gold and Silver Rate Today: मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 341 रुपये की तेजी के साथ 76,960 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2025 माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 341 रुपये यानी 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,960 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।

Gold and Silver Rate Today on 9 December 2024 Latest Gold Price in India | Gold Rate Today:फिर महंगा हुआ सोना, चांदी में भी तेजी, आज का गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold Rate Today:फिर महंगा हुआ सोना, चांदी में भी तेजी, आज का गोल्ड-सिल्वर का रेट

Gold and Silver Rate Today: मजबूत हाजिर मांग के बीच सटोरियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली किये जाने से वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 341 रुपये की तेजी के साथ 76,960 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गयी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी, 2025 माह में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 341 रुपये यानी 0.45 प्रतिशत की तेजी के साथ 76,960 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 12,392 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ताजा लिवाली के कारण सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। मेहता इक्विटीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष (कमोडिटी) राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट से सर्राफा कीमतों को और समर्थन मिला।’’ वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.63 प्रतिशत की तेजी के साथ 2,649.83 डॉलर प्रति औंस हो गया।

मजबूत हाजिर मांग के बीच कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से सोमवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 562 रुपये की तेजी के साथ 93,010 रुपये प्रति किग्रा हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्स्चेंज में चांदी के मार्च, 2025 महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 562 रुपये यानी 0.61 प्रतिशत की तेजी के साथ 93,010 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 24,877 लॉट का कारोबार हुआ। बाजार विश्लेषकों ने कहा कि घरेलू बाजार में मजबूती के रुख के कारण कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से चांदी वायदा कीमतों में तेजी आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 31.29 डॉलर प्रति औंस हो गयी।

Web Title: Gold and Silver Rate Today on 9 December 2024 Latest Gold Price in India

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे