टीकों की व्यापक पहुंच सुनिश्चित नहीं होने पर वैश्विक आर्थिक पुनरूद्धार कमजोर होगा: डब्ल्यूटीओ

By भाषा | Published: July 29, 2021 11:34 PM2021-07-29T23:34:16+5:302021-07-29T23:34:16+5:30

Global economic revival will be weak if vaccines are not ensured widely: WTO | टीकों की व्यापक पहुंच सुनिश्चित नहीं होने पर वैश्विक आर्थिक पुनरूद्धार कमजोर होगा: डब्ल्यूटीओ

टीकों की व्यापक पहुंच सुनिश्चित नहीं होने पर वैश्विक आर्थिक पुनरूद्धार कमजोर होगा: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, 29 जुलाई विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) ने बृहस्पतिवार को आगाह करते हुए कहा कि अगर कोविड-19 टीकों की व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने में विफल रहें तो वैश्विक आर्थिक और व्यापार पुनरूद्धार कमजोर पड़ सकता है।

बृहस्पतिवार को उपलब्ध करायी गयी महानिदेशक के व्यापार संबंधित गतिविधियों पर छमाही रिपोर्ट में सदस्य देशों से यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि बाजार खुले रहें और उसको लेकर एक भरोसा हो।

विश्व व्यापार संगठन की महानिदेशक नगोजी ओकोंजो-इवेला ने कहा कि यह रिपोर्ट स्पष्ट रूप से बताती है कि सदस्य देशों के व्यापार नीति पर संयम ने विश्व अर्थव्यवस्था को नुकसान सीमित करने में मदद की है।

उन्होंने कहा कि हालांकि महामारी को लेकर कुछ व्यापार प्रतिबंध लागू हैं और यह सुनिश्चित करना चुनौती है कि वे वास्तव में पारदर्शी और अस्थायी हैं।

डब्ल्यूटीओ ने एक बयान में कहा, ‘‘रिपोर्ट में विश्व व्यापार संगठन के सदस्य देशों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया है कि बाजार खुले रहें और उसको लेकर भरोसा रहे। यह चेतावनी भी दी गयी है कि अगर कोविड-19 टीकों की व्यापक पहुंच सुनिश्चित करने में विफल रहें तो वैश्विक आर्थिक और व्यापार पुनरूद्धार कमजोर पड़ सकता है।’’

रिपोर्ट में कहा गया है कि महामारी के फैलने के बाद से सदस्य देशों ने वस्तुओं के क्षेत्र में 384 कोविड-19 संबंधित व्यापार उपायों को लागू किया है। इसमें से 248 व्यापार सुगमता की प्रकृति के थे जबकि 136 को व्यापार प्रतिबंधित करने वाला माना जा सकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Global economic revival will be weak if vaccines are not ensured widely: WTO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे