साधारण बीमा कंपनियों ने प्राकृतिक आपदाओं से जुड़े एक-तिहाई दावों का ही किया निपटान

By भाषा | Updated: December 28, 2021 23:21 IST2021-12-28T23:21:37+5:302021-12-28T23:21:37+5:30

General insurance companies settled only one-third of claims related to natural calamities | साधारण बीमा कंपनियों ने प्राकृतिक आपदाओं से जुड़े एक-तिहाई दावों का ही किया निपटान

साधारण बीमा कंपनियों ने प्राकृतिक आपदाओं से जुड़े एक-तिहाई दावों का ही किया निपटान

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर साधारण बीमा कंपनियों ने मार्च 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में प्राकृतिक आपदाओं के कारण किए गए दावों में से केवल एक तिहाई यानी 761 करोड़ रुपये का ही निपटान किया।

भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में चक्रवात और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण 2,559.10 करोड़ रुपये के 34,304 दावे साधारण बीमा कंपनियों के समक्ष आए थे।

रिपोर्ट में कहा गया है कि कुल 2559.10 करोड़ रुपये के दावों में से साधारण बीमा कंपनियों ने 760.68 करोड़ रुपये के 27,576 दावों के ही निपटान किये। यह कुल दावा राशि का करीब 30 प्रतिशत है।

बीमा नियामक ने 2020-21 की सालाना रिपोर्ट में कहा कि 1,705.52 करोड़ रुपये मूल्य के कुल 3,428 दावे अब भी लंबित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: General insurance companies settled only one-third of claims related to natural calamities

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे